'तेजस्वी यादव खुद अदृश्य हैं', राजद नेता के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक का जवाब
नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। बिहार विधानसभा के सत्र में गैर-मौजूदगी पर अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद अदृश्य हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कपिल सिब्बल के साथ बातचीत में बिहार में मिली हार के पीछे 'अदृश्य शक्तियों' को कारण बताया था। रविवार को भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, "शपथ लेने के बाद खुद तेजस्वी यादव अदृश्य हो गए। चूंकि उन्होंने कहा था कि अदृश्य शक्तियों ने उन्हें हराया है, इसलिए वे खुद अदृश्य हो गए और फिर यूरोप में जाकर प्रगट हुए।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अजय आलोक ने कहा, "वे (तेजस्वी यादव) यूरोप में क्रिसमस मनाएंगे। क्रिसमस से उन्हें ज्यादा प्रेम हो चुका है। इसलिए वे यूरोप गए हैं। उन्हें अपनी छुट्टियां मनाने दीजिए।"
'वंदे मातरम' पर संसद में चर्चा से पहले अजय आलोक ने कहा, "वंदे मातरम पर चर्चा होनी चाहिए। इस पर भी चर्चा होनी चाहिए कि दुर्गा स्तुति के शब्दों को वंदे मातरम से क्यों हटाया गया? हिंदुओं के प्रति इतनी नफरत क्यों थी? उनके साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया? हमारे देश में कुछ तथाकथित मुसलमानों को वंदे मातरम कहने में क्या दिक्कत है, जबकि वंदे मातरम हमारी आजादी का गीत था। ये ऐसे मामले हैं, जिन पर चर्चा होनी चाहिए।"
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को 'वंदे मातरम' और एसआईआर के बारे में जानने का पूरा हक है। उन्होंने यह भी कहा कि संसद में खुले मन से चर्चा होनी चाहिए। कोई गोरिल्ला वॉर न किया जाए, मतलब कि अपनी बात करें और दूसरे की बात सुनें।
अजय आलोक ने पंजाब की पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो भी 500 करोड़ रुपए का सूटकेस देगा, वह पंजाब का मुख्यमंत्री बन जाएगा। अजय आलोक ने कहा, "ये लोग परेशानी पैदा करने वाले हैं। इन्हें जितना हो सके दूर रखना ही बेहतर है।"
इसी बीच, गोवा क्लब में आग लगने की घटना पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि नाइटक्लब में घटना बहुत दुखद है। हम पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।
अजय आलोक ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और मुख्यमंत्री खुद इस मामले पर नजर रख रहे हैं।
--आईएएनएस
डीसीएच/

