राहुल गांधी का कॉपी-पेस्ट संस्करण बन चुके हैं तेजस्वी यादव: राजीव रंजन
पटना, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। जनता दल (यूनाइटेड) नेता राजीव रंजन ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कॉपी-पेस्ट संस्करण बन चुके हैं।
पटना में आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के लिए ईवीएम को दोष दिया। जदयू नेता ने कहा कि हार का मंथन करना चाहिए। लेकिन, अब तो वे भारत के बाहर बैठकर भी ट्वीट कर रहे हैं। विपक्ष के नेता को सदन में मौजूद रहकर जवाब देना चाहिए, यह विपक्ष की रचनात्मक भूमिका का भी हिस्सा है। लेकिन इस तरह के सवाल उठाकर वे सिर्फ अपनी हार की निराशा जाहिर कर रहे हैं। वास्तव में बिहार में जनता का स्पष्ट फैसला आया है और लोकतंत्र की जीत हुई है।
जदयू नेता ने कहा कि राजद और तेजस्वी यादव ने अपने गठबंधन के साथ मिलकर लोगों से जो झूठे वादे किए और गुमराह करने की कोशिश की, उसे जनता ने सिरे से नकार दिया। जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बीस साल की सरकार के कामकाज की तारीफ की और एनडीए को विराट जनादेश दिया है।
उन्होंने कहा कि कहीं गड़बड़ी लगती है तो उसके लिए कोर्ट जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए तो तेजस्वी यादव को हिन्दुस्तान लौटना पड़ेगा। लोकतंत्र को गाली देना और राहुल गांधी का कॉपी-पेस्ट संस्करण बनना बंद करना पड़ेगा।
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर कहा कि निश्चित तौर पर अब जवाब देना पश्चिम बंगाल सरकार की ज़िम्मेदारी है। हुमायूं कबीर के खिलाफ कार्रवाई खुद टीएमसी ने ही की थी, लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार का दायित्व है। अगर किसी व्यक्ति की हरकतें सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ रही हैं, तो उसको ठीक करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। इस ज़िम्मेदारी को निभाने में ममता बनर्जी, उनकी पार्टी और सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
नवजोत कौर सिद्धू के कांग्रेस पर दिए बयान पर राजीव रंजन ने कहा कि यह कांग्रेस की हकीकत है। नवजोत कौर सिद्धू, नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी हैं, उन्होंने पार्टी को बहुत करीब से देखा है। बेबाकी से बयान दिया है। कांग्रेस को इस बयान के बाद गंभीर आत्ममंथन करने की जरूरत है।
--आईएएनएस
डीकेएम/एएस

