दिल्ली: मंत्री आशीष सूद ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, बोले-नाइट शेल्टर्स सुरक्षित
नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने रविवार को सर्दियों में लोगों के लिए बनाए गए नाइट शेल्टर यानी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिनके सिर पर छत नहीं है, उन्हें अच्छी छत देने के लिए दिल्ली की सरकार प्रतिबद्ध है।
आशीष सूद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पिछली सरकारों की 27 वर्षों की नाकामियों की वजह से लोगों को सर्दी के मौसम में सड़क किनारे समय बिताने को मजबूर किया। हम उन्हें समझा रहे हैं कि नाइट शेल्टर सुरक्षित हैं लेकिन लोगों के पुराने अनुभव नाइट शेल्टर्स के अच्छे नहीं है। हमारी रेस्क्यू टीम उन्हें समझाती है कि अब ये नाइट शेल्टर्स सुरक्षित हैं। अब इनमें प्रोपर खाना मिलता है, लेकिन क्योंकि उनका अनुभव अच्छा नहीं है ऐसी असुविधाएं देखने को मिलती हैं।
उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को मुनिरका और एम्स इलाके के नाइट शेल्टर और पगोड़ा कैंप्स का निरीक्षण किया गया। विंटर एक्शन प्लान के तहत पगोड़ा कैंप्स में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। रास्ते में कुछ लोग भी मिले, जिन्हें नाइट शेल्टर और पगोड़ा कैंप्स में कंबल, भोजन और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई और उनसे आग्रह किया कि वह इन नाइट शेल्टर में जाकर रहें। जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, हमारा प्रयास है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को सुरक्षित और सुविधाजनक ठिकाना मिले।
मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि इस कड़कड़ाती सर्दी में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में रात बिताने को मजबूर न हो। दिल्ली सरकार नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
दिल्ली सरकार की ओर से नए शेल्टर होम भी तैयार किए जा रहे हैं और यहां पर कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। वहीं पुराने शेल्टर होम का निरीक्षण किया जा रहा है। कमियां पाई जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी

