मेधा कुलकर्णी का दावा, बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में खिलेगा कमल
पुणे, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की नेता और राज्यसभा सदस्य मेधा कुलकर्णी ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बंपर जीत का जिक्र करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। सीएम ममता बनर्जी का सिंहासन डोल रहा है।
उन्होंने पुणे में आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि जनता ने सीएम ममता बनर्जी का शासन देखा है, जहां सिर्फ एक समुदाय को खुश करने के लिए हिन्दुओं का अपमान किया गया। हिन्दू अब जाग चुका है और एक-एक अपमान का बदला लेगा। बिहार में जिस तरह से मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में वोट कर भारी बहुमत से सरकार बनाई, उसी तरह की स्थिति पश्चिम बंगाल में भी दोहराई जाएगी। इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर उन्होंने कहा कि हुमायूं कबीर ने बहुत ही घिनौना काम किया है। बाबर, जिसने भारतीयों के धार्मिक स्थलों पर हमला किया और मूर्तियों को तोड़ा—क्या वे ऐसे बाबर को बंगाल में वापस लाना चाहते हैं?
उन्होंने कहा कि ऐसी बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने 6 दिसंबर को तोड़ा था, लेकिन टीएमसी ऐसे शासक को बंगाल में लाना चाहती है जिसने हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा।
उन्होंने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बदलाव दूर नहीं है। बिहार में एनडीए की बंपर जीत हुई। अब बंगाल में ममता का सिंहासन हिल रहा है। बंगाल में भाजपा की सरकार आएगी।
पीएम मोदी की ओर से पुतिन को गीता भेंट देने पर मुस्लिम नेताओं के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि हम भारतीय जिस सनातन हिंदू धर्म को मानते हैं, श्रीमद्भगवद्गीता एक अद्भुत ग्रंथ है, जो न सिर्फ हिंदुओं को बल्कि पूरी इंसानियत को रास्ता दिखाता है। जब भी हमारी मन की स्थिति अर्जुन जैसी हो जाती है, भगवान श्रीकृष्ण अलग-अलग तरीकों से हमारे मन को स्थिर रखने के लिए हमारा मार्गदर्शन करते हैं। श्रीमद्भगवद्गीता हमारे लिए मार्गदर्शक है। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, वह श्रीमद्भगवद्गीता देते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। रूसी भाषा में अनुवाद श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति पुतिन को दी गई है।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी

