Samachar Nama
×

जंगलराज में डर लगता था, नीतीश कुमार की सरकार में सुरक्षित हूं : पाखी हेगड़े

पटना, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने छपरा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान से अच्छा जंगलराज था, जहां पैसे लेकर जिंदा तो छोड़ दिया जाता था। पाखी ने कहा कि जंगलराज में डर लगता था, आज बिहार में सुरक्षित महसूस करती हूं।
जंगलराज में डर लगता था, नीतीश कुमार की सरकार में सुरक्षित हूं : पाखी हेगड़े

पटना, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने छपरा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान से अच्छा जंगलराज था, जहां पैसे लेकर जिंदा तो छोड़ दिया जाता था। पाखी ने कहा कि जंगलराज में डर लगता था, आज बिहार में सुरक्षित महसूस करती हूं।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान पाखी हेगड़े ने कहा कि जंगलराज की बात हुई है तो मैं कहना चाहूंगी कि एक महिला के तौर पर मुझे बिहार आने में डर लगता था। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए वर्तमान सरकार ने काम किया है। आज हम आराम से बिहार आ सकते हैं। नीतीश कुमार के राज्य में महिलाएं सुरक्षित हैं। इसलिए सुनने में आता है कि अभी कई साल बिहार में नीतीश कुमार की सरकार चाहिए। बिहार में विकास जमीन पर दिखाई देता है।

पाखी हेगड़े महुआ विधानसभा क्षेत्र में तेजप्रताप यादव के चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि मैं तेजप्रताप यादव के चुनाव प्रचार के लिए महुआ जा रही हूं।

तेज प्रताप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वे काफी शांत दिखते थे, लेकिन अब उनका व्यक्तित्व निखर रहा है। लोग उनके स्वभाव से जुड़ रहे हैं, सहानुभूति और प्यार दिखा रहे हैं, जो उनके आसपास जुट रही भीड़ से साफ जाहिर होता है।

तेजस्वी यादव के लगातार महुआ में प्रचार करने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह आपसी सामंजस्य होना चाहिए। दोनों भाइयों में मनमुटाव है, लेकिन हो सकता है कि कल वे साथ में दिखाई दें। मुझे लगता है कि यह उनका पारिवारिक मामला है, हमें इस पर बोलना नहीं चाहिए।

बता दें कि खेसारी लाल यादव की ओर से जंगलराज को बेहतर बताए जाने पर वे एनडीए के नेताओं के निशाने पर भी हैं। हालांकि, खेसारी ने कहा है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कौन क्या बोल रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में वोटिंग होनी है। वोटिंग के संपन्न होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Share this story

Tags