Samachar Nama
×

अयोध्या में एसआईआर प्रक्रिया तेज, विधायक वेद प्रकाश बोले - सही और साफ वोटर लिस्ट हमारी प्राथमिकता

अयोध्या, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति पर बात करते हुए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह काम अभी चल रहा है। हमारा मुख्य लक्ष्य यह है कि वोटर लिस्ट पूरी तरह सही और अपडेटेड हो। कई सालों से वोटर लिस्ट में ऐसे लोगों के नाम जुड़े थे जो अब इस दुनिया में हैं भी नहीं, जबकि कई लोग कहीं और शिफ्ट हो चुके हैं या जिनका रिकॉर्ड ठीक से अपडेट नहीं हुआ।
अयोध्या में एसआईआर प्रक्रिया तेज, विधायक वेद प्रकाश बोले - सही और साफ वोटर लिस्ट हमारी प्राथमिकता

अयोध्या, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति पर बात करते हुए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह काम अभी चल रहा है। हमारा मुख्य लक्ष्य यह है कि वोटर लिस्ट पूरी तरह सही और अपडेटेड हो। कई सालों से वोटर लिस्ट में ऐसे लोगों के नाम जुड़े थे जो अब इस दुनिया में हैं भी नहीं, जबकि कई लोग कहीं और शिफ्ट हो चुके हैं या जिनका रिकॉर्ड ठीक से अपडेट नहीं हुआ।

उनका कहना है कि इससे चुनाव वाले दिन कई तरह की दिक्कतें आती थीं। किसी का नाम बूथ पर नहीं मिलता, किसी का नाम किसी दूसरे इलाके में चला जाता और कभी-कभी फर्जी वोटिंग की भी आशंका बन जाती थी। ऐसे में एसआईआर कराना बहुत अच्छा है।

विधायक ने बताया कि आज प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी इस प्रक्रिया की समीक्षा करने अयोध्या पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सब लगातार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जितने भी असली और पात्र वोटर हैं, उनके नाम पक्के तौर पर वोटर लिस्ट में हों और जिन लोगों का निधन हो चुका है या जो यहां से चले गए हैं, उनके नाम समय पर हट जाएं। इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी और चुनाव के दिन होने वाली गड़बड़ियों से बचाव होगा।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में जब वोटर लिस्ट को सही तरीके से दुरुस्त किया गया तो मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया। इसका कारण यही था कि मृतक और फर्जी नाम हटने के बाद असली वोटरों पर फोकस बढ़ा और लोग भी ज्यादा जागरूक हुए। अयोध्या में भी यही प्रयास किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि आज महिलाएं, बेटियां और युवा मतदाता खुद अपना वोट बनवाने के लिए आगे आ रहे हैं। जो युवा अभी-अभी 18 साल के हुए हैं, उनका नाम भी सही तरीके से जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ''हमारा मकसद है कि हर पात्र नागरिक को वोट डालने का पूरा मौका मिले और कोई भी गलत तरीके से लिस्ट से बाहर न रह जाए।'' उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार की वोटर लिस्ट पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा सटीक, व्यवस्थित और पूरी होगी।

--आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम

Share this story

Tags