'आपकी कमी हमेशा खलेगी,' दादी की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं आम्रपाली दुबे
मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। पर्दे पर अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा आम्रपाली दुबे सबकी चहेती एक्ट्रेस हैं।
आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक शेयर करती हैं और अब उन्होंने अपनी प्यारी दादी को याद किया है, जिनका 7 दिसंबर को ही निधन हुआ था। एक्ट्रेस ने दादी मां को याद करते हुए भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी बूढ़ी दादी मां के साथ दिख रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस कभी उनके साथ पोज दे रही हैं तो कभी उनके गालों पर किस कर रही हैं। वीडियो से साफ है कि दोनों के बीच बहुत गहरा रिश्ता था। उन्होंने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "अभी दो साल ही हुए हैं और मुझे आपके वीडियो और फ़ोटोज की कमी खल रही है दादी मां। आपकी कमी हमेशा खलेगी, लेकिन मुझे यह सोचकर सुकून और कुछ हद तक शांति मिलती है कि आप भगवान श्री राम के चरणों में हैं। आपने जीवन भर भगवान राम का नाम जपा है और हमने भी आपसे यही सीखा है।"
आम्रपाली ने दादी के निधन की तारीख भी लिखी है। 7 दिसंबर 2023 को उनका निधन हुआ था। एक्ट्रेस के पोस्ट पर यूजर्स भी ओम शांति और जय श्री राम लिख रहे हैं।
ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि आम्रपाली दुबे ने अपनी दादी मां की वजह से ही भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा है। उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' से टीवी पर डेब्यू किया था और इस सीरियल को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। इससे पहले वे सीरियल 'सात फेरे - सलोनी का सफर' में छोटे से रोल में दिखी थीं। उस वक्त सीरियल की शूटिंग 14 घंटे तक होती थी और आम्रपाली की दादी का कहना था कि इतनी मेहनत करने के बाद उनकी पोती टीवी पर नहीं दिखती।
आम्रपाली की दादी भोजपुरी फिल्मों की शौकीन थी, वे भक्तिभाव से भरी फिल्में देखती थीं और चाहती थीं कि आम्रपाली भी वैसा ही करें। उन्होंने आम्रपाली के सामने इच्छा भी जाहिर की थी कि वे टीवी छोड़कर भोजपुरी सिनेमा में हाथ आजमाएं। ऐसे में जब पहली बार साल 2014 में उन्हें निरहुआ के साथ फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' करने का मौका मिला तो दादी के लिए उन्होंने फिल्म करने के लिए हां की थी।
--आईएएनएस
पीएस/एएस

