Samachar Nama
×

13 हजार करोड़ के ड्रग्स मामले में भगोड़े ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। पिछले साल दिल्ली में पकड़े गए 13 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में भगोड़े ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है। ऋषभ बसोया इंटरनेशनल ड्रग तस्कर वीरेंद्र बसोया का बेटा है, जो दिल्ली के पिलनजी गांव का रहने वाला है।
13 हजार करोड़ के ड्रग्स मामले में भगोड़े ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। पिछले साल दिल्ली में पकड़े गए 13 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में भगोड़े ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है। ऋषभ बसोया इंटरनेशनल ड्रग तस्कर वीरेंद्र बसोया का बेटा है, जो दिल्ली के पिलनजी गांव का रहने वाला है।

साल 2024 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी थी। पुलिस ने दावा किया कि ये ड्रग्स विदेश में बैठे वीरेंद्र बसोया ने भेजी है। मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब के अजनाला से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसकी एसयूवी गाड़ी से भी ड्रग्स मिली। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गाड़ी वीरेंद्र बसोया के बेटे ऋषभ की थी, जिसने वो जस्सी को दी थी। इस खुलासे के बाद ऋषभ भी विदेश भाग गया।

फिलहाल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच के बीच इंटरपोल ने ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

रेड कॉर्नर नोटिस में इंटरपोल की ओर से दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से प्रत्यर्पण तक किसी व्यक्ति का पता लगाने और उसे हिरासत में लेने का अनुरोध होता है। यह हत्या, चोरी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधियों के खिलाफ जारी किया जाता है।

पिछले साल अक्टूबर में 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट मामले में मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप पकड़ी थी।

जांच के दौरान पता चला कि कोकीन की खेप बसोया ने ही भिजवाई थी। इस मामले में एक आरोपी तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले, पुणे पुलिस ने 2023 में 3000 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी थी, तब भी बसोया का नाम सामने आया था।

--आईएएनएस

डीसीएच/

Share this story

Tags