Samachar Nama
×

इस Face Wash से दूध जैसी निखरेगी त्वचा, करेगा फेसपैक और फेशियल दोनों का काम

इस Face Wash से दूध जैसी निखरेगी त्वचा, करेगा फेसपैक और फेशियल दोनों का काम

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, आयुर्वेद का हमारे देश में काफी महत्व है, कई ऐसी परेशनियां जिनका कोई इलाज नहीं होता है आयुर्वेद उन्हें रसोई में मिलने विली चीजों से आसानी से ठीक कर देता है। शहद आपका हर रसोई में आसानी मिल जायेगा लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ स्वीट डिश बनाने के लिए ही नहीं बल्कि स्वस्थ रहने के लिए भी किया जाता है। जहां शहद-नींबू का सेवन वजन घटाने में मददगार हैं वहीं इससे त्वचा पर ग्लो भी आता है। लेकिन आज हम आपको शहद से चेहरे की मसाज करने का तरीका बताएंगे, जिससे ना सिर्फ आपकी स्किन कांच की तरह चमकेगी बल्कि पिंपल्स, झुर्रियां, झाइयां जैसी समस्याएं भी दूर होंगी। आप चाहे तो इसे फेसवॉश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आईये आज आपको बताते हैं शहद से मसाज करने का सही तरीका...

इसके लिए आपको ये चीजें चाहिए होगी 
शहद - 1/2 चम्मच
बादाम तेल - 3-4 बूदें
टमाटर

इसे आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं:

सबसे बाउल में शहद और बादाम तेल को मिक्स करेंवहीं अगर आपकी स्किन को बादाम तेल सूट नहीं करता तो वर्जिन कोकोनट या ऑलिव ऑयल अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, शहद सूट नहीं करता तो उसकी बजाए एलोवेरा जेल अप्लाई करें।

इसके बाद एक टाइट टमाटर को आधा काटें फिर इससे हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में चेहरे की 10 मिनट तक मसाज करें। लेकिन अगर टमाटर सूट नहीं करता तो आप नींबू से भी मसाज कर सकते हैं। 

अब चेहरे को सादे पानी व माइलेड फेसवॉश से अच्छी तरह धो लें लेकिन ध्यान रखें कि चेहरे पर हार्स फेसवॉश का इस्तेमाल ना करें।

इसके बाद एलोवेरा जेल में थोड़ा-सा गुलाबजल मिलाकर चेहरे की अच्छी तरह मसाज कर लें। ध्यान रखें की बेहतर रिजल्ट के लिए इसे रात में नियमित मसाज करें। 15 दिन में ही आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा।
 

Share this story

Tags