Samachar Nama
×

Computer में आया वायरस खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

कंप्यूटर में आया वायरस खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

आज के समय में लगभग हर काम कम्प्यूटर की सहायता से ही होता हैं और हमारा सारा डाटा भी कम्पयूटर में स्टोर होता हैं और इतना ही नहीं बैंक का भी हर काम कम्पयूटर के माध्यम से ही किया जाता है मगर क्या हो जब कोई ऐसा वायरस आपके कम्पयूटर में आ जाए जो कि आपके पूरे डाटा को ही खराब कर दे और आपके बैंक खाते के साथ में छेडछाड करके आपके खाते से पूरे पैसे निकाल लें तो, आज हम आपको कम्पयूटर के एक ऐसे वायरस के बारे में सतर्क करेंगे जो कि आपके कम्पयूटर में आता हैं तो आपके खाते को पूरी तरह से खाली कर सकता हैं । बताया जा रहा है कि, साइबर क्राइम के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इनसे सावधान रहना बहुत जरूरी है और इनमें से एक तरीका हैं बोटनेट का । तो आइए जानते हैं इसके बारे में ।

जानें, बोटनेट क्या है?

दरअसल, बोटनेट ऐसे कंप्यूटर्स का नेटवर्क है, जिनके साथ छेड़छाड़ की गई है. बोटनेट में मौजूद हर डिवाइस को बोट कहते हैं और एक बोट उस समय बनता है, जब कंप्यूटर में मालवेयर आ जाता है, जिससे उस पर थर्ड पार्टी का कंट्रोल होता हैं । बता दें कि साइबर अपराधी अपराध करने के लिए बोटनेट का ही उपयोग करते हैं, जो कि अपराधिक उद्देश्यों के लिए होती हैं । आपको बता दें कि, बोटनेट का सबसे ज्यादा उपयोग ईमेल स्पैम कैंपेन, स्पायवेयर फैलाने और डेटा चोरी करने वाले करते हैं ।

बोटनेट का क्या असर होता है?

बता दें कि, बोटनेट से आपका नेटवर्क वायरस से इंफेक्ट हो जाएग और साइबर अपराधी आपके डेटा और ट्रांजैक्शन को एक्सेस कर लेंगे । जिससे वो कीलोगर्स का इस्तेमाल करके बैंकिंग क्रिडेंशियल चुराए सकते है ।

बोटनेट से बचने के लिए सेफ्टी टिप्स

इससे बचने के लिए आपको कुछ प्रतिष्ठित सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर यानी एंटीवायरस का उपयोग करना चाहिए मगर आप बात को जरूर याद रखें आपका एंटीवायरस हमेशा अपडेटेड हो और स्विच ऑन रहे । कभी भी किसी अज्ञात, संदेहास्पद या गैर-विश्वसनीय जगह से आए ईमेल में दी गई फाइल्स को न खोलें । कनेक्टेड डिवाइसेज का इस्तेमाल करते समय बेहद सतर्क रहें, क्योंकि उनमें मालवेयर मौजूद हो सकता है, इसके साथ आप CDs/DVDs का इस्तेमाल करते समय भी सावधान रहें क्योंकि कई बार उनमें भी वायरस होते हैं ।

Share this story