Samachar Nama
×

Post Office की इस योजना में लगाएं सिर्फ इतने पैसे, मिलेंगे 16 लाख, जानिए इसका लाभ !

Post Office की इस योजना में लगाएं सिर्फ इतने पैसे, मिलेंगे 16 लाख, जानिए इसका लाभ !
यूटिलिटी न्यूज डेस्क !!! आज के समय में आम उपभोक्ता बैंकों से लेकर कई ऐसी निजी कंपनियों में पैसा निवेश करते हैं और अच्छा रिर्टन पाते हैं । इसके ​अलावा कई ऐसी नई प्राइवेट कपनियां हैं जो कि लोगों को निवेश करने के बारे में बताती रहती हैं । नई योजनाओं पर रिटर्न पाने के लिए आम उपभोक्ता भी इसका खासा ध्यान रखते हैं  । अब आपको बता दें कि, अगर आप भी कम जोखिम वाले रिटर्न या निवेश विकल्प को खोज रहे हैं तो आज हम आपको पोस्ट आफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें आपको जोखिम कम रहेगा और रिर्टन अच्छा मिलेगा । बता दें कि, भारतीय डाक द्वारा दी जाने वाली आवर्ती जमा योजना एक ऐसी ही योजना है जिससे आप कम पैसे निवेश कर अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं । इतना ही नहीं, इस योजना में आप केवल 100 रुपये से खाता भी खोल सकते हैं और उसमें कम पैसे निवेश भी कर सकते हैं ।

बता दें कि, पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा योजना 5 साल से लेकर 10 साल तक के लिए संचालित की जाती है, जिसमें हर महीने आपको 10 हजार रुपये जमा करने होते हैं । यदि आप इसें जोड़ते हैं तो दस साल में आप करीब 12 लाख रुपये जमा करवाते है और इन पैसों पर 5.8 प्रतिशत की दर से जब ब्याज दिया जाता है तो ये पूरी रकम करीब 16,26,476 हो जाती है तो कि आपको म्चुरिटी क्लेम के समय मिलती हें ।

अब आपको इस योजना के फायदों के बारे में बता दें । यदि आप बीच में आवर्ती जमा में पैसे जमा नहीं कर पाते हैं और ये बीच में बंद हो जाती है तो आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं । नियमानुसार, यदि आपने इस योजना की 4 किश्त समय पर लगातार न भरी तो आपका खाता बंद हो जाता है मगर इसको फिर से शुरू करने लिए आपको 1 रुपये लेट किश्त का जुर्माना भरना होता है और आप अपनी चार किश्त का पूरा पैसा एक साथ जमा करवाकर अपनी इस स्कीम को एक बार से चालू कर सकते हैं ।

बता दें कि इस योजना को एक वयस्क खोल सकता है इसके अलावा इस स्कीम में खाता तीन लोग मिलकर भी संयुक्त् खाता खोल सकते हैं । इसके अलावा इस योजना में कोई भी 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिग खाता खोल सकता हैं या फिर उस नाबालिग के अभिभावक भी उसके ना से खाता खोल सकते हैं ।

Share this story