Samachar Nama
×

PNB ने अपनी कई बैंकिंग सर्विस के चार्ज बढ़ाए, 15 जनवरी से लागू होंगे नए नियम

PNB ने अपनी कई बैंकिंग सर्विस के चार्ज बढ़ाए, 15 जनवरी से लागू होंगे नए नियम

यूटिलिटी न्यूज डेस्क !!! पीएनबी बैंक ने अपने ग्राहकों को कहा है कि, बैंक अपने कई सर्विस के लिए लेने वाले चार्ज में बढोतरी करने वाला हैं और ये नई वृद्धि 15 जनवरी से लागू हो जाएगी । जानकारी के अनुसार, पीएनबी ने इसके बारे में जानकारी अपनी वेबसाईट के माध्यम से दी हैं । इसके आगे बैंक ने कहा है कि, क्वार्टरली एवरेज बैलेंस की नॉन-मेंटीनेंस लिमिट मेट्रो एरिया में 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये की गई हैं । इसके आगे बैंक ने कहा है कि, ग्रामीण इलाकों और अर्ध शहरी इलाकों में मिनिमम बैलेंस के नॉन मेंटीनेंस चार्ज को प्रति तिमाही 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये और मेट्रो शहरों के लिए इस चार्ज को 300 रुपये से बढाकर 600 रुपये किया गया हैं ।

आपको बता दें कि, पहले साल में कुछ खास संख्या तक लॉकर विजिट को फ्री रखा गया था और एक साल में करीब 15 लॉकर विजिट के लिए कोई पैसा नहीं देना पडता था और यदि ग्राहक 15 विजिट के बाद में अपना लॉकर देखते थे तो उनको प्रति विजिट 100 रुपये देना होता था मगर 15 जनवरी से इसका नियम बदलने जा रहा है और अब साल में 12 लॉकर विजिट फ्री किए गए हैं जो कि पहले 15 थे इसके साथ ही आपको बता दें कि, इसके चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं । करंट अकाउंट के नियम में भी बदलाव किया गया है । यदि कोई ग्राहक अपने करंट अकाउंट को खाता खुलने से 14 दिन से 12 महीने के बीच में बंद करता है तो उसे अब 800 रुपये चार्ज देने होंगे । पहले ये चार्ज करीब 600 रुपये थे ।

इसके सा​थ ही आपको बता दें कि, डिमांड ड्राफ्ट के रेट में भी काफी बदलाव किया गया हैं । डिमांड ड्राफ्ट का री-वैलिडेशन, कैंसिलेशन चार्ज, लॉस्ट इंस्ट्रूमेंट जारी करने का चार्ज और डुप्लीकेट ड्राफ्ट जारी करने का चार्ज पहले 100 रुपये होता था मगर अब इसको बढाकर 150 रुपये किया गया हैं ।  इसके साथ ही आपको बता दें कि, चेक के आउटवार्ड रिटर्निंग चार्ज के लिए भी अब आपको अधिक पैसे देने होंगे । बताया जा रहा है कि, 1 लाख तक के चेक का आउटवार्ड रिटर्निंग चार्ज पहले 100 रुपये हुआ करता था मगर अब इसको बढाकर 150 रुपये किया गया हैं और 1 लाख से अधिक के लिए पहले 200 रुपये का चार्ज दिया जाता था जिसको बढाकर अब 250 रुपये किया गया है ।

Share this story