Samachar Nama
×

अब मार्च 2022 तक इन लोगों को मुफ्त में मिलेगा गेहूं और चावल, कैबिनेट में लिया फैसला, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें

अब मार्च 2022 तक इन लोगों को मुफ्त में मिलेगा गेहूं और चावल, कैबिनेट में लिया फैसला, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लॉकडाउन के समय में गरीब व्यक्तियों को राशन दिया जाता था मगर अब ये राशन उनको मार्च 2022 तक दिया जाएगा । केंद्रीय कैबिनेट से इसको बढ़ाने की मंजूरी मिल चुकी हैं । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मार्च 2020 में ऐलान हुआ था और इस स्कीम का मकसद कोरोना महामारी द्वारा हुए तनाव को कम करना है । इस योजना को शुरूआत में, अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था मगर जिसको बाद में कोरोना के हालात को देखते हुए 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था मगर अब इसी बीच खबर सामने आ रही हैं कि इस योजना को अब मार्च 2022 तक के लिए बढा दिया गया है ।
 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत, सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट यानी एनएफएसए के तहत पहचान किए गए करीब 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन देती है । बता दें कि, इस योजना में करीब 80 करोड़ राशनकार्ड धारकों को प्रति महीना, प्रति सदस्य 5 किलो अनाज दिया जाता है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज का फायदा उन लोगों के लिए नहीं है, जिनका राशन कार्ड नहीं है ।

इसके साथ ही आपको बता दें कि, यदि आपके पास भी राशनकार्ड हैं और राशन डीलर आपको अनाज नहीं दें रहा है तो आप भी इसकी शिकायत टोल-फ्री नंबर पर कर सकते हैं बता दें कि, नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल पर हर राज्यों के लिए टोल फ्री नंबर मौजूद होते हैं । इसके अलावा आप एनएनएसए की वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर जाकर मेल लिखकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।

Share this story