Samachar Nama
×

Indian Railways IRCTC: यहां भी नाम बदलने की कवायद- रेलवे “Guard” का नाम बदला, पे वही रहेगा

Indian Railways IRCTC: यहां भी नाम बदलने की कवायद- रेलवे “Guard” का नाम बदला, पे वही रहेगा

यूटिलिटी न्यूज डेस्क !! आजकल हर जगह के रेलवे स्टेशन का नाम बदल रहा है और इसी के चलते रेलवे के गार्ड का भी नाम बदला गया है और उनको ‘ट्रेन मैनेजर’ के नाम से जाना जाएगा । हालांकि, उनका काम और वेतनमान पहले जैसा ही रहेगा । यह जानकारी शुक्रवार 14 जनवरी, 2022 को एक आधिकारिक आदेश में दी गई हैं । इसके बारे में अधिकारियों ने बताया कि रेल कर्मचारी संघों की लंबे समय से मांग थी कि ट्रेन के सुरक्षित परिचालन के प्रभारी गार्ड के पदनाम में बदलाव किया जाए । बताया जा रहा है कि इसके लिए रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में गार्ड को ‘ट्रेन मैनेजर’ के तौर पर नया नाम देने के निर्देश जारी किए हैं । इसके आगे बताया जा रहा है कि, असिस्टेंट गार्ड को ‘असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर’ और सीनियर पैसेंजर गार्ड को ‘सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर’ नाम दिया गया है ।

इसके बारे में अधिकारियों ने आगे बताया है कि, रेलवे निजी कंपनियों को ट्रेनों के संचालन की अनुमति देने की योजना बना रहा है । अधिकारियों ने यह भी कहा कि मांग यह थी कि मौजूदा पदनाम ‘ट्रेन गार्ड’ पुराना हो गया है । आपको बता दें कि ट्रेन गार्ड जो कि अब ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे, वे किसी भी ट्रेन में सबसे अंतिम छोर पर तैनात रहते हैं ।

Share this story