अगर कम बजट में अपने घर को बनाना चाहते हैं ड्रीम हाउस,तो फॉलो करें यह जरुरी टिप्स

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, खूबसूरत आशियाना हर किसी का सपना होता है. कई लोग अपने जीवन में अपने ड्रीम हाउस को अचीव कर लेते हैं लेकिन कई लोग बजट (Budget) के अभाव में ऐसा नहीं कर पाते हैं. लेकिन आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि खूबसूरत घर के लिए बजट नहीं, बल्कि क्रिएटिविटी (Creativity) की जरूरत होती है. जी हां, यह जरूरी नहीं कि सुंदर आशियाने के लिए बड़ा घर ही हो, आप अपने छोटे से घर को भी कम बजट में अट्रैक्टिव और ब्यूटीफुल बना सकते हैं. तो यहां हम आपको बताएंगे कि आप कम बजट में घर को किस तरह क्रिएटिव और बेहद खूबसूरत बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे
मेनगेट का डेकोरेशन हो खास
मेनगेट आपके घर का फेस होता है. ऐसे में इसे बेतरतीब रखना अच्छा नहीं माना जाता. आप अपने मेनगेट को डेकोरेट करने के लिए फूलों या मिट्टी से बने सजावट के सामान का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां हैंगिंग विंड चाइम और डेकोरेशन खूब जचेगा. आप नेमप्लेट के साथ एक्सपेरिमेंट करें और नीचे खूबसूरत गमलों में इंडोर प्लांट लगाएं. ऐसा करने के लिए आपको अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ेगा.
लिविंग रूम को दें नया लुक
अगर आपके पास घर को पेंट कराने का बजट नही है तो आप पूरे घर में पेंट कराने की बजाए लिविंग रूम की एक दीवार को खूबसूरत रंग कराएं. आप यहां वॉल पेपर का प्रयोग भी कर सकते हैं. ये आपके घर के लुक को ड्रामेटिकली चेंज करेगा.
वॉल डेकोरेशन
महंगी डेकोरेशन खरीदने की बजाय आप घर पर ही कुछ क्राफ्ट या डेकोरेटर बना सकते हैं. अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो घर में फैमिली फोटो को फ्रेम कर लगाएं. ये आपके वॉल को नया लुक देगा.
झूमर देता है नया लुक
अगर आप लिविंग रूम में झूमर लगाएं तो ये घर के लुक को रॉयल बनाएगा. झूमर हर रेंज में उपलब्ध हो ते हैं.आप फैंसी लाइट या हैंडीक्राफ्ट झूमर लगा सकते हैं.
सोफे का लुक करें चेंज
अपने पुराने सोफे को नया लुक देने के लिए आप कवर और कुशन बदल सकते हैं. डार्क सोफे के कवर पर आप लाइट रंग या ब्राइट रंग के छोटे बड़े कुशन रखें. इस तरह आपके घर को नया और खूबसूरत लुक मिलेगा.