Samachar Nama
×

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दी चेतावनी !

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दी चेतावनी! कहा-जल्द ही फूटेगा ‘बुलबुला’

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने एक इंटरव्यु में कहा है कि, इस समय दुनिया में करीब 6,000 क्रिप्टोकरेंसीज हैं और आने वाले समय में उनमें से करीब 1 या दो ही बाकी रह जाएंगी । उन्होंने मीडिया दिए अपने इस इंटरव्यू में कहा है कि, ज्यादातर क्रिप्टो का वजूद इसलिए है क्योंकि लोगों को इसकी जानकारी नहीं है इसके आगे रघुराम राजन ने कहा कि, इससे देश में उसी तरह की समस्याएं खड़ी होगी जैसी चिट फंड के समय हुई है । राजन ने बताया कि, आज चिट फंड्स लोगों से पैसा लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं, क्रिप्टो एसेट्स रखने वाले कई लोगों को आने वाले दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पडेगा । आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी पर किसी का कंट्रोल नहीं है, यह पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज्ड व्यवस्था है और कोई भी सरकार या कंपनी इस पर नियंत्रण नहीं कर सकती हैं और यहीं कारण है कि इसमें तेजी के साथ उतार-चढ़ाव आता है । बता दें, यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम पर काम करती है, जिसे न तो कोई हैक कर सकता है और न ही किसी तरह की इसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती हैं ।

रघुराम राजन ने बताया है कि, अधिकांश क्रिप्टो की कोई स्थायी कीमत नहीं है मगर पेमेंट्स खासकर क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स के लिए कुछ क्रिप्टो का वजूद बना रह सकता है । इसके आगे राजन ने कहा कि केंद्र सरकार को इसे देश में आगे बढाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए । आपको बता दें कि 4 सितंबर, 2013 को देश के 23वें गवर्नर के रूप में रघुराम राजन नए गवर्नर बने ।

Share this story