Samachar Nama
×

सिंपल सूट में भी दिखेंगी हीरोइन जैसी बस अपने सूट में बनबायें यह गले के फैंसी डिजाइन

;

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, आजकल रेडीमेड सूटों का ट्रेंड भले ही शुरू हो गया हो लेकिन सिले हुए सूटों का जलवा आज भी कायम है। सिलवाएं हुए सूटों की सबसे खास बात है कि इन्हें आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करा सकती हैं और साथ ही इनकी फिटिंग भी जबरदस्त आती है। हालांकि टेलर भैया से सूट सिलवाते समय इसके डिजाइन को ले कर थोड़ी से कन्फ्यूजन जरूर होती है। खासतौर से सूट का गला कैसा सिलवाया, इसे ले कर कोई नया डिजाइन समझ ही नहीं आता। आपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम कुछ लेटेस्ट सूट के गले के डिजाइन ले कर आए हैं। ये सभी डिजाइन आपके सिंपल से सूट को भी काफी स्टाइलिश बना देंगे।

स्टाइलिश नेक डिजाइन
अपने सूट के लिए आप ये यूनिक और स्टाइलिश सा नेक डिजाइन पिक कर सकती हैं। इसमें बहुत ही सुंदर सा कट वर्क किया गया है जो बिल्कुल बैकलेस डिजाइन की तरह स्टाइलिश लुक दे रहा है। इसमें आप मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट लेस और बीड्स का इस्तेमाल कर के अपने सूट को और भी महंगा और फैंसी लुक दे सकते हैं।

बनवाएं फैंसी यू शेप नेकलाइन
सिंपल सूट हो या कोई फैंसी डिजाइनर सूट, इस तरह की सिंपल यू शेप नेकलाइन हर तरह के सूट के साथ एकदम परफेक्ट लगेंगी। ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए आप नेकलाइन को थोड़ा डीप रख सकती हैं। इसके अलावा खूबसूरत डोरी और भारी लटकन, आपके सूट की शोभा में चार चांद लगा देगी।

डिजाइनर नेकलाइन से दें सूट को ट्रेंडी लुक
अगर आपके सूट में बैक पर कढ़ाई का काम हो रखा है तो इसे आप फैंसी नेकलाइन में टर्न करा सकती हैं। एंब्रॉयडरी के हिसाब से बीच बीच में खूबसूरत कट वर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नॉर्मल सिंपल सूट में भी आप कट वर्क और लेस का इस्तेमाल कर के कुछ इस तरह का फैंसी पैटर्न बनवा सकती हैं।

जिप के साथ बनवाएं सिंपल नेकलाइन
डेली वियर के सूटों के साथ आप ये सिंपल और ब्यूटीफुल नेकलाइन बनवा सकती हैं। इसमें बैक पर एक छोटी सी जिप एड की गई है जो इसे काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक दे रही है। इस तरह की नेकलाइन कॉटन, जॉर्जेट और शिफॉन जैसे लाइट फैब्रिक वाले सूटों के साथ काफी ज्यादा सुंदर लगती है।

स्टाइलिश नेकलाइन से मिलेगा ट्रेंडी लुक
इस तरह की नेकलाइन देखने में काफी ज्यादा ट्रेंडी है और स्टाइलिश लगती है। आपके डेली वियर सूट हों या स्पेशल ऑकेजन वाले सूट, ये डिजाइन हर एक पर बहुत ही स्टाइलिश लगता है। हेवी मैचिंग लटकन और लेस का इस्तेमाल कर के आप इसे और भी ज्यादा डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

यूनिक बैक पैटर्न
इस बार कोई ऐसा डिजाइन बनवाने की सोच रही हैं जो एकदम लेटेस्ट हो और किसी ने ज्यादा देखा भी ना हो, तो ये नेकलाइन परफेक्ट रहेगी। बैकलेस सूट पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं, तब भी इस नेकलाइन को बनवाकर ग्लैमरस लुक फ्लांट कर सकती हैं। ये हर तरह के सूट के सतह बेस्ट रहेगी।

बैकलेस सूट डिजाइन
किसी खास मौके पर अपने ग्लैमर का तड़का लगाना है तो बैकलेस सूट से बेहतर भला क्या होगा। ये टीयर ड्रॉप कट वर्क वाला बैक पैटर्न आपके सूट को एकदम डिजाइनर और स्टाइलिश लुक देगा। सूट सिंपल हो या हेवी एंब्रॉयडरी वाला, ये डिजाइन हर तरह के सूट के लिए बेस्ट है।

खूबसूरत कट वर्क डिजाइन
अपने सूट को और भी ज्यादा खूबसूरत लुक देने के लिए आप इस तरह का ब्यूटीफुल नेक डिजाइन सिलेक्ट कर सकती हैं। अगर आपको ज्यादा डीप नेकलाइन पहनने में कंफर्टेबल फील नहीं होता है तो ये डिजाइन आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसमें सिंपल कैट वर्क और मैचिंग डोरी-लटकन का बहुत ही खूबसूरत वर्क किया गया है।
 

Share this story

Tags