अगर डेली वियर के लिये देख रहे पैंट और प्लाजो के फैंसी डिजाइन,तो लिस्ट में शामिल करें वेहतरीन मोहरी वाले डिज़ाइन

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, अगर आप भी टेलर से सिलवाए हुए सूट पहनना पसंद करती हैं तो आपको कुछ लेटेस्ट ट्रेंड तो पता होने ही चाहिए। आमतौर पर हम सूट के कुर्ते पर ज्यादा ध्यान देते हैं। उसका गला और बाजू स्टाइलिश लुक में डिजाइन कराते हैं। लेकिन जब बात सूट के बॉटम की आती है तो वही नॉर्मल पैंट और प्लाजो। जबकि सूट के लुक को एन्हांस करने में बॉटम वियर का रोल भी कुर्ते जितना ही जरूरी होता है। तो क्यों ना इस बार सिंपल पैंट और प्लाजो की जगह थोड़े से स्टाइलिश मोहरी वाले बॉटम वियर डिजाइन कराएं। यहां दिए गए फैंसी डिजाइन आपकी फैशन इंस्पिरेशन बन सकते हैं।
सिंपल कट वर्क मोहरी
सूट के साथ पैंट्स स्टिच करा रही हैं तो सिंपल मोहरी रखने के बजाए ये फैंसी कट वर्क वाली मोहरी डिजाइन करा सकती हैं। डेली वियर के सूटों के लिए इस तरह का फैंसी डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर है और स्टाइलिश भी।
बो शेप जालीदार मोहरी
कोई बहुत फैंसी और स्टाइलिश पैंट्स डिजाइन देख रही हैं, तो ये जालीदार बो शेप मोहरी एकदम परफेक्ट रहेगी। इस तरह की पैंट्स आजकल काफी ट्रेंड में भी बनी हुई हैं। शॉर्ट कुर्ती के साथ इनका लुक और भी ज्यादा निखर कर आता है।
स्टाइलिश प्लाजो पैंट्स
सूट के साथ प्लाजो पैंट्स बनवा रही हैं तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। इसमें मैचिंग शियर लेस का इस्तेमाल कर के बहुत ही सुंदर सा फ्लोरल पैटर्न बनाया गया है। इस तरह का मोहरी डिजाइन आपके प्लाजो को काफी ट्रेंडी लुक देगा और ओवरऑल आपका सूट भी बहुत ही फैंसी लगेगा।
पैंट के लिए फैंसी मोहरी डिजाइन
पैंट को सिंपल रखने के बजाए आप इसमें हल्का सा ये फैंसी ट्वीट दे सकती हैं। इस छोटे से कट वर्क से ही पैंट देखने में काफी ज्यादा फैंसी लगने लगेगी। डेली वियर के सूटों के लिए ये एकदम परफेक्ट है। कंफर्ट और स्टाइल का ये बेहतरीन कॉम्बो है।
प्लाजो के लिए जालीदार मोहरी
प्लाजो पैंट्स को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप उनकी मोहरी पर कुछ इस तरह का जालीदार पैटर्न डिजाइन करा सकती हैं। ये जालीदार पैटर्न देखने में भी काफी सुंदर है और और पहनने में भी कंफर्टेबल रहेगा। डेली वियर हो या कोई कोई फैंसी सूट, ये डिजाइन हर मौके के लिए खास है।
धोती शेप पैंट्स
सूट के साथ धोती शेप पैंट भी काफी ट्रेंड में है। इंडो वेस्टर्न लुक क्रिएट करने के लिए तो ये परफेक्ट हैं। ऐसे में अगर आप पूरी तरह धोती स्टाइल पैंट्स नहीं पहनना चाहती हैं तो ये मोहरी डिजाइन बनवाकर कुछ-कुछ वैसा लुक ही क्रिएट कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और फैंसी लगेगा।