Samachar Nama
×

PF खाताधारकों के लिए ई नॉमिनेशन करना हुआ अनिवार्य, अब बीमा व पेंशन का लाभ लेने में नहीं होगी परेशानी

PF खाताधारकों के लिए ई नॉमिनेशन करना हुआ अनिवार्य, अब बीमा व पेंशन का लाभ लेने में नहीं होगी परेशानी

कर्मचारी भविष्‍य निधि यानी ईपीएफओ ने अपने कर्मचारियों के लिए के लिए अब ई नॉमिनेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है क्योंकि कई बार नॉमिनेशन नहीं होने के कारण पेंशन लेने में परेशानी का सामना करना पडता था मगर अब ऐसा नहीं होगा । बता दें कि यदि किसी खाताधारक की मौत हो जाती है तो परिवार के सदस्‍यों को दस्‍तावेज प्रक्रिया पूरी करने में भी समस्‍या आती है और ऐसे में इन सभी समस्‍याओं के समाधान के लिए भविष्‍य निधि ने इस प्रकार का फैसला लिया हैं ।

बता दें कि, अगर पीएफ खाताधारक ई नॉमिनेशन भरते हैं तो बीमा का लाभ, रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ खाताधारकों को मिलता हैं । यदि काम करने वाला व्यक्ति शादीशुदा है तो उसको उसकी पत्नी का आधार-वोटर कार्ड, फोटो के साथ ई-नॉमिनेशन दर्ज कराना होगा ।

जानिए, केसे भर सकते हैं ई नॉमिनेशन

इसके लिए आपको सबसे पहले इपीएफओ पोर्टल में सर्विसेज सेक्शन में फॉर इंप्लॉइज पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको यहां यूएएन या ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा । उसके बाद आपको मेंबर पोर्टल जेनरेट न हो, तो पहले मेंबर पोर्टलजेनरेट करें और लॉग इन करें। उसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक कर सदस्य अपना फोटो और अन्य जानकारी अपडेट करें। अब मेंबर पोर्टल पर मेनेज पर इ-नॉमिनेशन सेलेक्ट करें और फेमिली डक्लेरशन पर यस या नो पर क्लिक करें ।​ जिसके बाद एड फेमिली डिटेल्स पर जाकर संबंधित का आधार नंबर अन्य डिटेल और फोटो डालकर जोड दें । उसके बाद जब पूरे परिवार का डिटेल अपडेट हो जाएं तो सेव फेमिली डिटेल पर क्लिक करें । अब सेव इ-नॉमिनेशन पर क्लिक करें और यूआइएडी की वेबसाइट से सदस्य का आधार नंबर डाल कर वर्चुअल आइडी जेनरेट करें, जिसका एसएमएस आएगा । जिसके बाद आपको अगले मेंबर पोर्टल पर ई-साइन पर क्लिक करना होगा और आधार से वर्चुअल आइडी डाल कर ओटीपी जेनरेट पर क्लिक करें ।उसके बाद अपके आधार से लिंक मोबाइल पर छह अंकों का ओटीपी आयेगा ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें और आपका सक्सेसफुल सबमिशन पर इ-नॉमिनेशन पूरा हो जाएगा ।

Share this story