Samachar Nama
×

अगर आप भी करते हैं गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल, तो हो सकती स्किन प्रॉब्लम, इस तरीकें से करें साफ

अगर आप भी करते हैं गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल, तो हो सकती स्किन प्रॉब्लम, इस तरीकें से करें साफ

लाइफस्टाइल न्यूज डेस्क।। बदलते लाइफस्टाइल में लडकियां किसी भी पार्टी या फंक्शन पर जाने से पहले मेकअप करना पसंद करती है। वहीं वो इसके लिए तरह तरह के मेकअप ब्रश, ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती है। आज के दौर में लड़कियों को मेकअप करने का बहुत ज्यादा क्रेज होता है। लेकिन अक्सर लडकियां अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को संभालने में गलतियां कर बैठती है। लड़कियां मेकअप ब्रश की सफाई पर खासतौर पर ध्यान नहीं देती हैं। लेकिन ऐसा न करने व नियमित तौर पर इनकी सफाई नहीं करने से आपको स्किन इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। चलिए आज हम आपको गंदा मेकअप ब्रश इस्तेमाल करने के नुकसान व साफ करने के तरीकों के बारे में बतायेंगे।

सबसे पहले जानते हैं कि मेकअप ब्रश साफ क्यों करना चाहिए...
. किसी भी मेकअप ब्रश व अन्य टूल्स को बिना साफ किए इस्तेमाल करने से स्किन इंफेक्शन हो सकती है। इसे साफ न करने पर बैक्टीरिया जमा होने से आपको एक्ने, पिंपल्स, रैशेज की समस्या हो सकती है।
. मेकअप ब्रश में गंदगी होने से आपको मेकअप करने में परेशानी आएगी। साथ ही आपको सही मेकअप लुक नहीं मिल पाएगा। इसपर पहले से मेकअप प्रोडक्ट्स लगे होने से आपको मेकअप करने में दिक्कत होगी।
. इनपर मेकअप चिपकने के कारण ये खराब हो जाते हैं। लंबे समय तक ब्रश साफ ना करने से ये जल्दी ही खराब हो जाएंगे। ऐसे में आपको कुछ ही दिनों में नया मेकअप ब्रश व अन्य टूल्स खरीदने पडे़ंगे।

अगर आप भी करते हैं गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल, तो हो सकती स्किन प्रॉब्लम, इस तरीकें से करें साफ

चलिए अब हम आपको मेकअप ब्रश साफ करने का तरीका बताते हैं...
 
सॉफ्ट टॉवल करें इस्तेमाल
सबसे पहले इसके लिए सॉफ्ट टॉवल से मेकअप ब्रेश को साफ करें। ताकि इस पर लगा मेकअप उतर जाएं।

पानी में मिलाएं शैंपू
अब एक बाउल पानी में थोड़ा बेबी शैंपू मिलाएं। फिर उस पानी में सभी ब्रश और ब्यूटी ब्लैंडर डालकर कुछ देर भिगोएं।

हाथों से करें साफ
इसके बाद जब आपको पानी गंदा दिखने लगे तो मेकअप ब्रश व अन्य टूल्स निकाल लें। अब एक हाथ से ब्रश पकड़कर उसे दूसरे हाथ की हथेली पर सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए साफ करें। आप इसे टैप के नीचे रखकर भी साफ कर सकती है। इससे उसपर जमा गंदगी साफ बाहर निकल जाएगी। लेकिन इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपको ब्रश को जोर से रगड़ना नहीं है।

टॉवल या टिशू पर रखें
इसे पंखे के नीचे सुखा लें। मेकअप ब्रश साफ होने के बाद इसे सूखाने के लिए साफ साफ टॉवल या फिर टिशू पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रख दें। फिर अपने मेकअप बॉक्स में संभाल कर रख लें।

Share this story