Samachar Nama
×

मर्दों को Spotless और Glowing Skin हासिल करनी है तो फॉलो करें ये असरदार स्किन रूटीन

मर्दों को बेदाग़ और ग्लोइंग स्किन हासिल करनी है तो फॉलो करें ये असरदार स्किन रूटीन

लाइफस्टाइल न्यूज डेस्क !!! आजकल फैशन और स्टाइल के ज़माने में क्लीन और क्लियर स्किन किसी पसंद नहीं होती है। लेकिन लाइफस्टाइल और प्रदूषण की वजह से बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाना इतना आसान नहीं है। बेदाग और चमकदार स्किन के लिए ना केवल महिलायें  बल्कि पुरुष भी स्किन केयर रुटीन को फॉलो करते हैं।

इन दिनों पुरुषों में  स्किन केयर रूटीन का काफी ट्रेंड में बना हुआ है और खासकर युवक अपनी त्वचा का खास ध्यान रखते हैं। चलिए जानते हैं मर्दों के लिए बेस्ट स्किन केयर रूटीन के बारे में -

१. वाटर थेरेपी - अपनी त्वचा की देखभाल के लिए वॉटर थेरेपी का उपयोग करना बेहद जरूरी है। पानी में सीरम मिलाकर चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे के ब्लैकहेड्स साफ होते है वहीं पिंपल जैसी समस्याएं नहीं होती है।

२. स्क्रब -  हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए स्क्रब करना जरूरी होता है। पुरुष अक्सर धूप ज्यादा रहते है ऐसे में उनके लिए स्क्रबिंग ज्यादा जरूरी होती है। त्वचा की देखभाल के लिए माइल्ड और नेचुरल चीजों का स्क्रब करें। हफ्ते में एक ही बार स्क्रब करना चाहिए। ज्यादा स्क्रब करने से स्किन खराब हो सकती है।

३. टोनर - त्वचा की देखभाल के लिए टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। टोनर का इस्तेमाल कर स्किन पर चमक आती है।

४. फेस शीट मास्क  - कई बार पुरुष अपनी त्वचा की देखभाल के लिए फेस शीट मास्क का इस्तेमाल करते है। मास्क शीट का इस्तेमाल कर 15 मिनट में स्किन ग्लोइंग हो जाती है। मास्क शीट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें । मास्क की को महीने में दो बार यूज कर सकते हैं।

५. मॉइश्चराइजर - स्किन केयर के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल बहुत ही जरूरी होता है। चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। युवक त्वचा की देखभाल के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते है। चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है साथ ही स्किन हेल्दी और शाइनिंग बनी रहती है।

६. सीरम - इन दिनों त्वचा की देखभाल के लिए सीरम का इस्तेमाल काफी ट्रेंड में है। पुरुषों को अपनी त्वचा की देखभाल के लिए सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। स्किन टोन के हिसाब से सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। दाग धब्बे के निशान हटाने के लिए आप विटामिन सी वाला सीरम का इस्तेमाल करें। विटामिन सी वाला सीरम का इस्तेमाल कर त्वचा को ब्राइट बनाया जा सकता है। फाइन लाइन्स को कम करने के लिए आप एंटी एजिंग सीरम का इस्तेमाल कर सकते है।


न्यूज हेल्पलाइन

Share this story