Samachar Nama
×

सरकारी और प्राइवेट ट्रेनों के बाद भारत गौरव ट्रेनों की घोषणा तो हो गई.. अब आगे कैसे क्या होगा?

सरकारी और प्राइवेट ट्रेनों के बाद भारत गौरव ट्रेनों की घोषणा तो हो गई.. अब आगे कैसे क्या होगा?

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में भारत गौरव ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर दी है बता दें कि सरकार तो ट्रेनें चलाती ही हैं मगर कुछ प्राइवेट कंपनिया भी है जो तेजस एक्सप्रेस जैसी प्राइवेट ट्रेनें भी चलती हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भारत गौरव ट्रेनें एक तरह से रेलवे की अलग शुरुआत हैं क्योंकि इन ट्रेनों का संचालन भी प्राइवेट हाथों में होगा । बता देें कि, ‘भारत गौरव ट्रेन’ नाम से चलने वाली इन प्राइवेट ट्रेनों में यात्री सुविधाओं का काफी ध्यान रखा गया हैं । इन ट्रेनों के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि, इन ट्रेनों में खानपान सहित अन्य दूसरी सुविधाओं का पैकेज निजी कंपनियां ही करेंगी ।

रेल मंत्रालय ने बताया है कि, भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ही इन ट्रेनों को चलाया जा रहा है । ट्रेनों के संचालन के लिए सभी पक्षकारों के साथ कई बैठक हुई हैं उसके बाद कार्ययोजना को लेकर बातें हुई हैं जिसके बाद प्लान तैयार किए गए हैं और अंत में ये रूप निकल कर आया । रेल मंत्री अश्वि​नी वैष्णव ने बताया है कि, भारत गौरव ट्रेनों के संचालन के लिए आईआरसीटीसी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां ने रूची दिखाई हैं ।

इसके आगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया है कि, इन विशेष ट्रेनों का किराया ट्रेन चलाने वाली कंपनियां ही तय करेंगी मगर वो भी अपनी मनमानी नहीं कर सकती हैं । रेल मंत्री ने इसको लेकर आम जनता को आश्वस्त किया है कि पैकेज का किराया तर्कसंगत होगा । इन टूर पैकेजेस में रेल यात्रा, खानपान, होटल में ठहरना, लोकल टैक्सी की सुविधा, दर्शनीय स्थलों पर घुमाना वगैरह सम्मिलित होगा । बताया जा रहा है कि फिलहाल इसमें करीब 15 कंपनियां अपनी रूची दिखा रही हैं ।

Share this story