Samachar Nama
×

बच्चे के जन्म के तुरंत बाद बनेगा Aadhaar Card, इन जिलों में चलेगी योजना  !

बच्चे के जन्म के तुरंत बाद बनेगा Aadhaar Card, इन जिलों में चलेगी योजना  !

आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी के लिए आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है और हर छोटे से लेकर बड़े कामों में इसका उपयोग भी होता हैं । हालांकि, बच्चों का आधार कार्ड बनने में समस्या होती है जिसके कारण कई बार बच्चे सरकारी सुविधा के लाभ से वंचित रह जाते हैं मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में अब पेरेंट्स अपने बच्चे के जन्म लेने के तुरंत बाद ही आधार कार्ड बनवा सकते हैं । वहीं, बच्चे के 5 साल होने के बाद उसकी बायोमेट्रिक जानकारी ली जाएगी जिसके बाद उसके आधार कार्ड को अपडेट कर दिया जाएगा ।

आपकी जानकारी के​ लिए बता दें कि, वर्तमान में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ के 26 अस्पतालों में जन्म के तत्काल बाद बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है । बता दें कि, जिलों में स्वास्थ्य कर्मचारियों को लैपटॉप दिया जाएगा, ताकि वह बच्चे के जन्म के साथ ही उनका आधार कार्ड बना सके ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में यूआईडीएआई ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि, आप अपने नवजात बच्चे के आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उसके लिए आपको बच्चे का जन्म प्रमाण और माता-पिता का आधार कार्ड चाहिए ।

Share this story