Samachar Nama
×

Corona के टीकाकरण की स्थिति जान सके इसके लिए केंद्र ने लांच किया Cowin API

vaccine

केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन के संबंध में एक बड़ी लॉन्चिंग करी। किसी व्यक्ति के कोरोना टीकाकरण की स्थिति जानने के लिए केंद्र ने कोविन पोर्टल ने शुक्रवार को एक एपीआई लॉन्च किया है। इस एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) ‘के जरिये किसी भी व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति को जान सकते    है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यदि कोई कंपनी सर्टिफिकेट देखने के बजाय सिर्फ ये जानना चाहती है की उसके कर्मचारी, साथियों या ग्राहकों को कोरोना की वैक्सीन के कितने डोज लगे हैं? या उनका वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं, तो ऐसी स्थिती में ये एपीआई उपयोगी साबित होगा। 

Which Corona Vaccine Is The Best And Most Cost Efficient ...
कंपनी के पास मौजूद इस एपीआई में व्यक्ति का मोबाइल नंबर और उसके नाम को दर्ज करना होगा। इसके बाद जिसका नाम दर्ज  किया गया है उसके पास एक OTP आएगा। इस ओटीपी में एपीआई में दर्ज करना होगा। इसके बाद ये व्यक्ति के कोरोना के वैक्सीन संबंधित स्थिति भेजेगा। 

Fauci Singles Out Possible Coronavirus Vaccine from Duke ...

पोर्टल इनमें से कोई एक उत्तर बताएगा 

0 - यानी की अभी तक एक भी डोज नहीं ली गयी है 

1 - कोरोना का एक टीका लगाया जा चुका है।

2- टीकाकरण पूरा हो चुका है 
 

Share this story