ये है Jio-Airtel और Vi के बेस्ट पोस्टपेड फैमिली प्लान्स, 100GB डाटा और OTT सब्स्क्रिप्शन के साथ मिलेगा इतना कुछ
टेक न्यूज़ डेस्क - टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को बेहतरीन प्लान ऑफर कर रही हैं। वहीं अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें आपको एक अतिरिक्त सिम भी मिले तो एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के फैमिली प्लान सबसे बेहतर हैं। यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों के कुछ किफायती पोस्टपेड फैमिली प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 100GB डेटा और कई OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।
जियो का 749 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में तीन अतिरिक्त सिम का ऑप्शन मिलता है। कंपनी प्लान में कुल 100GB डेटा दे रही है। फैमिली सिम में हर महीने 5GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इस प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट और जियो सिनेमा का एक्सेस मिलता है।
एयरटेल का 699 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस इनफिनिटी प्लान में दो सिम ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें आपको कुल 105GB डेटा (75GB प्राइमरी और 30GB एड-ऑन सिम) मिलेगा। इस प्लान में Disney+ Hotstar और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vi Max Family 701
701 रुपये के मंथली रेंटल वाले इस प्लान में कंपनी 2 कनेक्शन दे रही है। प्लान में प्राइमरी यूजर को 70GB और एडिशनल यूजर को 40GB डेटा मिलेगा। इस हिसाब से प्लान में कुल 110GB डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान कई OTT ऐप्स (Sony Liv, Disney+ Hotstar और Amazon Prime) का ऑप्शन देता है, जिसमें से आप दो चुन सकते हैं।