
टेक न्यूज़ डेस्क,घर से निकलने से पहले लगभग सभी लोग कंफ्यूज रहते हैं. आजकल ना तो ठंड का मौसम है, ना बारिश है और ना ही सही से धूप निकल रही है. ऐसे में अपना दिन मौसम के हिसाब से प्लान करना थोड़ा मुश्किल हो गया है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपना दिन पहले ही मौसम का हाल देखकर प्लान कर सकते हैं. इसमें आपकी मदद ये पॉपुलर ऐप्स करेंगे. मौमस की हर अपडेट देने वाले ये ऐप आपको आज का ही नहीं आने वाले कुछ दिनों का भी हाल बता देते हैं. जिसके बाद आप अपना कोई भी प्लान इस हिसाब से सेट कर सकते हैं. वेदर फोरकॉस्ट के लिए इन सलेक्टेड ऐप का सहारा लिया जा सकता है.इनमें से ज्यादातर ऐप्स आपको ऑटोमैटिकली वेदर अपडेट का नोटिफिकेशन भेजते हैं. इसके लिए बस आपको अपने नोटिफिकेशन में ऐप्स की नोटिफिकेशन को अलाउ करना होगा.
ये ऐप बताएंगे मौसम का सही हाल
MAUSAM: इस ऐप को IMD और अर्थ साइंसेज मिनिस्ट्री (MoES) ने बनाया है. ये ऐप देश में मौसम की सबसे सही जानकारी देने वाला ऐप माना जाता है. IMD की वेबसाइट की तुलना में ये ऐप काफी बेहतर है. इसमें आपको फोन पर ही रडार इमेज और अलर्ट मिल जाते हैं.
AccuWeather: फोन पर चलाने के लिए ये ऐप अच्छा ऑप्शन हो सकता है. भारतीय शहरों के मौसम की अपडेट के लिए ये ऐप काफी बढ़िया है. यहां आपको हर पल की जानकारी मिल जाती है. इसके अलावा ये वेदर अलर्ट भी जारी करता है. इस ऐप पर अपने आसपास का टेंपरेचर भी देखा जा सकता है.
The Weather Channel: द वेदर चैनल ऐप एपल के आईफोन में वर्क करता है. इस ऐप को IBM ने तैयार किया है. इस पर बिजली गरजने जैसी दूसरी चीजों के रियल-टाइम अलर्ट भी मिलते है. यही नहीं इस पर आपको एयर क्वालिटी अलर्ट भी मिलता है.
Skymet Weather: स्काइमेट पर भी काफी लोग भरोसा करते हैं. मेड इन इंडिया ऐप है जो वेदर अपडेट के लिए अच्छा टूल है. स्काइमेट देश के 7,000 से ज्यादा ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन के नटवर्क और सैटेलाइट इमेजरी के जरिए मौसम की अपडेट देता है.