Samachar Nama
×

FIFA World Cup 2022 मेजबान कतर के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टूर्नामेंट के इतिहास पहली बार हुआ ऐसा
 

fifa wc 2022 qatar vs  ecuador111111111111111111

फुटबॉल न्यूज़ डेस्क।फीफा विश्व कप 2022 का आगाज होने के साथ ही कतर ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।विश्व कप की मेजबानी कतर के हाथों में है और उसे टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को फीफा विश्व कप के ओपनिंग मैच में अल बायत स्टेडियम में इक्वाडोर के हाथों 2-0 से कतर को हार का सामना करना पडा। इस हार के साथ ही कतर फीफा विश्व कप के अपने शुरुआती मैच हारने वाला पहला मेजबान देश बन गया ।

FIFA World Cup 2022 इंग्लैंड के कप्तान Harry Kane रच सकते हैं इतिहास, इस बड़े रिकॉर्ड पर करेंगे कब्जा  
 

-qatar-

बता दें कि पिछले 22 मेजबान देशों में से16 ने अपना पहला गेम जीता, जबकि छह टीमों ने मैच को ड्रॉ कराया । अब सिर्फ कतर है जिसे मेजबान देश के रूप में पहले ही मुकाबले के तहत हार का सामना करना पड़ा।बता दें कि फीफा विश्व कप के ओपनिंग मुकाबले के पहले ही हाफ में कतर की हार तय हो गई थी जब इक्वाडोर के कप्तान एननर वालेंसिया ने पहला गोल किया था ।

FIFA World Cup 2022  अर्जेंटीना को लगा तगड़ा झटका , Lionel Messi को लेकर आई बुरी ख़बर 
 

-qatar-

मुकाबले में 16 वें मिनट में कप्तान वालेंसिया ने पहला और 31 वें मिनट में दूसरा गोल दागकर टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया था।आपको बता दें कि बता दें कि वेस्टर्न एशिया के देश उरुग्वे ने 1930 में और इटली ने फुटबॉल विश्व कप में मेजबानी की थी ।इसके बाद कतर अब विश्व कप की मेजबानी कर रही है । कतर फुटबॉल की इस मेगा इवेंट की मेजबानी करने वाला वेस्टर्न एशिया का तीसरा देश बन गया है।

FIFA World Cup 2022 ये भारतीय अभिनेत्री डांस फ्लोर पर लगाएगी आग, जानिए कब-कहां और कैसे देखें ओपनिंग सेरेमनी लाइव
 

-qatar-

बता दें कि वेस्टर्न एशिया के देश उरुग्वे ने 1930 में और इटली ने फुटबॉल विश्व कप में मेजबानी की थी ।इसके बाद कतर  अब विश्व कप की मेजबानी कर रही है । कतर फुटबॉल की इस मेगा  इवेंट  की मेजबानी करने वाला वेस्टर्न एशिया का तीसरा देश बन गया है।
-qatar-

Share this story