Samachar Nama
×

कब से शुरू हो रही छठ पूजा, जानिए इस पर्व के बारे में सबकुछ

know when is chhath puja this time what is nahay khay know everything about this festival

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही छठ पूजा दिवाली के 6 दिनों बाद मनाया जाता हैं यह पव कार्तिक मास की षष्ठी यानी छठवीं तिथि को जाता हैं यह त्योहार नहाए खाए के साथ शुरू होता हैं इस दौरान महिलाएं 36 घटें निर्जला व्रत रखती हैं और छठ मईया और सूर्य की पूजा करती हैं

know when is chhath puja this time what is nahay khay know everything about this festival

भारत में यह त्योहार सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, बि​हार और झारखंड में मनाया जाता हैं छठ पूजा संतान की सुख, समृद्धि और लंबी आयु की कामना के लिए मनाया जाता हैं पौराणिक कथा अनुसार छठी मइया भगवान सूर्यदेव की बहन हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

know when is chhath puja this time what is nahay khay know everything about this festival

छठ पूजा की शुरुआत नहाए खाए से होता हैं इस बार यह दिन 8 नवंबर 2021 को हैं छठ पूजा का दूसरा दिन खरना 9 नवंबर को हैं इस दिन महिलाएं व्रत रहती हैं और रात में प्रसाद के तौर पर खीर खाती हैं छठ पूजा का तीसरा दिन संध्या जल हैं इस बार संध्या जल 10 नवंबर को हैं 11 नवंबर की सुबह 8.25 बजे यह त्योहार समाप्त हो जाएगा। चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का पहला दिन नहाय खाय होता हैं इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं स्नान करके नए कपड़े पहनकर पूजा करती हैं इसके बाद चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करती हैं व्रत रखने वाली महिलाओं के प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही परिवार के अय सदस्य भोजन करते हैं। 

know when is chhath puja this time what is nahay khay know everything about this festival

छठ पूजा के दूसरे दिन खरना होता हैं इस दिन महिलाएं लकड़ी के चूल्हें में गुड़ की खीर बनाकर प्रसाद के तौर पर ग्रहण करती हैं इसके बाद महिलाएं 36 घंटे की निर्जला व्रत रखती हैं कथा अनुसार रखना पूजा के बाद छठी मइया का आगमन हो जाता हैं। छठ पूजा के तीसरे दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और दिन में छठ पूजा का प्रसाद बनाती हैं शाम के वक्त नए वस्त्र धारण कर परिवार के साथ तालाब या नदी के किनारे जाकर पूजा करती हैं इसके अलावा नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को जल देती है। अंधेरा होने के बाद महिलाएं अपने घर चली जाती हैं। 

know when is chhath puja this time what is nahay khay know everything about this festival

छठ पूजा के आखिरी दिन महिलाएं भोर के समय जगकर तालाब या नदी के किनारे जाती हैं और पूजा करती हैं सूर्योदय के समय महिलाएं जल देती हैं जल के बाद व्रती महिलाएं सात या ग्यारह बार अपने स्थान पर ही परिक्रमा करती हैं इसके बाद एक दूसरे को प्रसाद देकर महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं इस पूरी प्रक्रिया के बाद छठ पूजा का समापन हो जाता हैं। 
know when is chhath puja this time what is nahay khay know everything about this festival

Share this story