Samachar Nama
×

करवाचौथ के दिन बन रहा विशेष संयोग, सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए करें ये काम

Karwa chauth 2021 this karwa chauth is very auspicious due to vishesh sanyog do fast in right way to fulfill your wishs

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: करवाचौथ व्रत को हिंदू धर्म में खास माना जाता हैं यह व्रत पति की अच्छी सेहत और लंबी आयु के लिए किया जाता हैं अगर इस व्रत को सही से और पूरे विधि विधान से किया जाए तो सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता हैं जो कि इस साल 24 अक्टूबर 2021 को हैं यह व्रत सूर्योदय के पहले शुरू होता हैं  और रात में चंद्रमा को जल देने के साथ पूरा होता हैं।  

Karwa chauth 2021 this karwa chauth is very auspicious due to vishesh sanyog do fast in right way to fulfill your wishs

वही इस बार करवाचौथ 24 अक्टूबर दिन रविवार को पड़ रहा हैं रविवार और मंगलवार को करवाचौथ का पड़ना बहुत ही शुभ होता हैं रविवार और मंगलवार को पड़ने वाली सभी चतुर्थी बहुत ही शुभ मानी जाती हैं गणेश चतुर्थी का व्रत तो मंगलवार की चतुर्थी से ही शुरू किया जाता हैं ऐसे में इस करवाचौथ पर पूरे विधि विधान से नियमपूर्वक व्रत करें तो व्रती की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। 

Karwa chauth 2021 this karwa chauth is very auspicious due to vishesh sanyog do fast in right way to fulfill your wishs

जानिए करवाचौथ पूजन का मुहूर्त—
चतुर्थी तिथि 24 अक्टूबर 2021 को सुबह 3:01 बजे शुरू होगी और 25 अक्टूबर को सुबह 5:43 मिनट पर समाप्त होगी। करवाचौथ की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 6:55 से 8: 51 बजे तक हैं वहीं चंद्रोदय रात 8: 11 पर होगा। 

Karwa chauth 2021 this karwa chauth is very auspicious due to vishesh sanyog do fast in right way to fulfill your wishs

इस दिन शादीशुदा महिलाएं सूर्योदय से पहले जागकर नहा धोकर सास की दी गई सरगी खाती हैं इसके बाद पूरा दिन निर्जला और निराहार रहना होता हैं शाम को महिलाएं सोलह श्रृंगार करके शिव पार्वती, श्री गणेश, कार्तिकेय और चंद्रमा की पूजा करती हैं भगवान शिव के पूरे परिवार की पूजा सुख समृद्धि देती हैं साथ ही करवे में पकवान रखकर करवे की पूजा करें फिर रात में चंद्रमा को जल दें साथ ही भगवान श्री गणेश जी और चतुर्थी माता को भी जल देना चाहिए इसके बाद पति का मुंह छलनी में देंखें और फिर व्रत खोलें। 

Karwa chauth 2021 this karwa chauth is very auspicious due to vishesh sanyog do fast in right way to fulfill your wishs

Share this story