Samachar Nama
×

अक्टूबर माह में इस दिन है पापांकुशा एकादशी व्रत, जानिए मुहूर्त और व्रत का महत्व

papankusha ekadashi 2021 when is papankusha ekadashi in ashwin month know muhurat significance

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को विशेष माना जाता हैं यह व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन होता हैं एकादशी के व्रत का बहुत अधिक महत्व भी हैं अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता हैं

papankusha ekadashi 2021 when is papankusha ekadashi in ashwin month know muhurat significance

इस साल पापांकुशा एकादशी व्रत 16 अक्टूबर के दिन पड़ रही हैं इसमें भगवान पद्मनाभ की पूजा की जाती हैं इतना ही नहीं जो भी इस व्रत को करता हैं उसे तप के समान फल की प्राप्ति होती हैं इस दिन मौन रहकर श्री विष्णु की पूजा आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं इतना ही नहीं श्री विष्णु की विधिवत तरीके से पूजा करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं तो आज हम आपको इस व्रत के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

papankusha ekadashi 2021 when is papankusha ekadashi in ashwin month know muhurat significance

जानिए पापांकुशा एकादशी का शुभ मुहूर्त—
अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 5 मिनट से आरंभ हो जाएगी और एकादशी तिथि का समापन 16 अक्टूबर दिन शनिवार की शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा वही एकादशी व्रत का पारण 17 अक्टूबर, दिन रविवार को किया जाएगा। व्रत पारण का मुहूर्त 17 अक्टूबर, ​रविवार को सुबह 6 बजकर 28 मिनट से सुबह 8 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। व्रत का पारण इसी समय के बीच करना जरूरी होता हैं वरना व्रत का फल प्राप्त नहीं होता हैं। 

papankusha ekadashi 2021 when is papankusha ekadashi in ashwin month know muhurat significance

जानिए पापांकुशा एकादशी व्रत का महत्व—
वर्षभर में आने वाली सभी एकादशी का अपना अलग महत्व होता हैं अश्विन मास की पापांकुशा एकादशी व्रत का भी खास महत्व हैं पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से यमलोक में यातनाएं नहीं सहनी पड़ती हैं कहते हैं कि जीवन में किए गए सभी पापों से एक बार में ही मुक्ति पाने के लिए ये व्रत रखा जाता हैं इस व्रत से एक दिन पहले दशमी के दिन गेहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर की दाल का सेवन भूलकर भी न करें। इस व्रत के प्रभाव से व्रती, बैकुंठ धाम प्राप्त करता हैं। 

papankusha ekadashi 2021 when is papankusha ekadashi in ashwin month know muhurat significance

Share this story