Samachar Nama
×

Mokshada Ekadashi 2024 एकादशी पर कर रहे हैं व्रत तो पहले जानें पूजा की सरल विधि

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना जाता है साल में कुल 24 एकादशी के व्रत किए जाते हैं लेकिन अगहन यानी की मार्गशीर्ष मास में पड़ने वाली मोक्षदा एकादशी को बेहद ही खास माना जाता है जो कि सभी पापों का नाश करने वाली एकादशी होती हैं

mokshada ekadashi 2024 puja vidhi and importance

इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है और व्रत आदि भी रखा जाता है मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत पूजा करने से जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को मनाया जाएगा। तो आज हम आपको पूजा की सरल विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

mokshada ekadashi 2024 puja vidhi and importance

मोक्षदा एकादशी की तारीख और मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 11 दिसंबर को देर रात 3 बजकर 42 मिनट से आरंभ होगी और इस तिथि का समापन 12 दिसंबर को देर रात 1 बजकर 9 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को किया जाएगा। मोक्षदा एकादशी व्रत का पाारण करने के लिए 12 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से लेकर 9 बजकर 9 मिनट का समय शुभ रहेगा। इसी बीच व्रत का पारण करना लाभकारी होगा। 

mokshada ekadashi 2024 puja vidhi and importance

बता दें कि एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि को किया जाता है मान्यता है कि इस दिन एकादशी व्रत का पारण करने से व्रत पूजा का पूर्ण फल साधक को मिलता है और जीवन की सारी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। 

मोक्षदा एकादशी की पूजा विधि—
आपको बता दें कि एकादशी तिथि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर देवी देवताओं का ध्यान करें। इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना अच्छा माना जाता है इसके बाद भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित करें। अब एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें इसके बाद पीले चंदन और हल्दी के कुमकुम का तिलक लगाएं। अब माता लक्ष्मी को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें इसके बाद घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्र जाप करें। फिर मोक्षदा एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें। भगवान को केले, मिठाई और पंचामृत का भोग चढ़ाएं। अगले दिन व्रत का पारण करें। 

mokshada ekadashi 2024 puja vidhi and importance

Share this story