Samachar Nama
×

कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा को प्रसन्न करने के लिए ऐसे सजाएं पूजा की थाली, जानिए सही तरीका

​​​​​​​

Krishna janmashtami festival 2022 know how to decorate janmashtami puja thali to lord Krishna

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है अभी देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का खुमार चढ़ा हुआ है इसकी तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है हर भक्त अपने ओर से श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कई प्रयास और उपाय भी करते हैं

Krishna janmashtami festival 2022 know how to decorate janmashtami puja thali to lord Krishna 

ऐसे में अगर आपने अभी तक जन्माष्टमी की थाली तैयार नहीं की है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप पूजा की थाली को तैयार कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं श्रीकृष्ण पूजा की थाली को तैयार करने का सही तरीका। 

Krishna janmashtami festival 2022 know how to decorate janmashtami puja thali to lord Krishna

जानिए पूजन थाली सजाने का तरीका- 
जन्माष्टमी का त्योहार श्रीकृष्ण भक्तों के लिए बेहद ही खास होता है इस बार जन्माष्टमी की पूजा थाली को चावल से सजाया जा सकता है आप चावल को अलग अलग भागों में बांट लें फिर उसके बाद उसे अपने मनचाहे रंग से रंग कर थाली को डेकोर करने के लिए पहले कोई रंगीन वस्त्र या पेपर चिपकाएं फिर बाल गोपाल से जुड़ी चीजें जैसे मोर पंख, बासुरी, और भोग, फूल और पूजन की सामग्री को थाली में सजा दें। अब थाली पर ग्लू लगाकर रंगीन चावलों को चिपका दें। इस तरीके से पूजन थाली को सजाना से आपको भगवान श्रीकृष्ण की विधि कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होगा।  

Krishna janmashtami festival 2022 know how to decorate janmashtami puja thali to lord Krishna

वही अगर आप इस जन्माष्टमी के अवसर पर पूजन थाली को हैवी लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आप मोती की सजावट थाली पर कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप थाली पर वस्त्र या कागज पीला कर चिपका दें। फिर रंगीन स्टोन और मोती को ग्लू की मदद से एक पैटर्न या कान्हा की कोई तस्वीर बनाते हुए चिपकाएं आप पूजन थाली पर रंगी फूलों की भी सजावट कर सकते हैं यह भी देखने में आकर्षक लगता है। इस तरीके से पूजन थाली सजाने से आपकी थाली को अलग लुक तो मिलेगा ही साथ ही भगवान भी प्रसन्न होकर कृपा करेंगे। 

Krishna janmashtami festival 2022 know how to decorate janmashtami puja thali to lord Krishna 

Share this story