Samachar Nama
×

जन्माष्टमी के दिन न करें ये गलतियां, व्रत पूजा के बाद भी नहीं मिलेगा कोई फल

Krishna janmashtami 2022 do not make these mistakes on janmashtami puja vrat

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः देशभर में जन्माष्टमी उत्सव की धूम मची हुई है यह त्योहार भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन ही भगवान श्री विष्णु ने कृष्ण रूप में जन्म लिया था इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 18 और 19 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है लोग आज के दिन भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं और उपवास भी रखते हैं

Krishna janmashtami 2022 do not make these mistakes on janmashtami puja vrat हर भक्त चाहता है कि उसके व्रत और पूजा में किसी भी तरह की कोई कमी या बाधा ना आए जिससे उसे व्रत पूजन का पूर्ण फल प्राप्त हो सके। इसके लिए लोग पहले से ही तैयारी करते हैं ऐसे में जन्माष्टमी के दिन कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए वरना भगवान नाराज हो जाते हैं और व्रत पूजन का पूर्ण फल भी नहीं मिलता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा बता रहे हैं कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन किन गलतियों को करने से बचना चाहिए तो आइए जानते हैं। 

Krishna janmashtami 2022 do not make these mistakes on janmashtami puja vrat 

जन्माष्टमी पर न करें ये गलतियां- 
आपको बता दें कि देशभर में जन्माष्टमी उत्सव की धूम मची हुई है ऐसे में आज के दिन श्रीकृष्ण पूजा में भगवान को कोई भी काले रंग की सामग्री भूलकर भी अर्पित नहीं करनी चाहिए पूजन के समय काले रंग के वस्त्रों को भी धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि काले रंग को अंधकार और अशुभता का प्रतीक माना जाता है जन्माष्टमी में अगर आप श्रीकृष्ण के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में आप भगवान के पीठ के दर्शन भूलकर भी न करें। ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है इससे पुण्य फल की प्राप्ति नहीं होती है।

Krishna janmashtami 2022 do not make these mistakes on janmashtami puja vrat 

माना जाता है कि गोपाल के पीठ में अधर्म का वास होता है इसलिए इनकी पीठ के दर्शन न करें। आज जन्माष्टमी के दिन सात्विक भोजन करना बेहतर होता है इस दिन लहसुन, प्यज, मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए अगर आप जन्माष्टमी का व्रत रखने जा रहे हैं तो जल और फल के साथ व्रत कर सकते हैं। आज के दिन चावल या जौ से बनी चीजों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ऐसा करने से व्रत पूजन का कोई फल प्राप्त नहीं होता है। इस पवित्र दिन पर आप तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल पूजन में जरूर करें ऐसा करना शुभ फल प्रदान करेगा। 
Krishna janmashtami 2022 do not make these mistakes on janmashtami puja vrat 
 

Share this story