Samachar Nama
×

आज मना रहे कृष्ण जन्माष्टमी तो जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त 

Shri Krishna janmashtami 2022 shubh muhurat to celebratejanmashtami on 18 august 2022

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को बेहद ही खास माना जाता है वही अभी देशभर में जन्माष्टमी को लेकर धूम मची हुई हैं जन्माष्टमी को श्रीकृष्ण भगवान के प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जाता है इस दिन भक्त भगवान की विधिवत पूजा आराधना करते हैं और उपवास भी रखते हैं पंचांग के अनुसार भगवान कृष्ण ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मथुरा में जन्म लिया था

Shri Krishna janmashtami 2022 shubh muhurat to celebrate janmashtami on 18 august 2022

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्साव में लोग भगवान के बाल स्वरूप कान्हा की पूजा आराधना करते हैं लेकिन इस साल जन्माष्टमी पर्व को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है ऐसे में कुछ लोग आज यानी 18 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं तो वही कुछ लोग 19 अगस्त को यह पर्व मना रहे हैं अगर आप आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत पूजन कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए है जन्माष्टमी पूजन का शुभ मुहूर्त तो आइए जानते हैं। 

Shri Krishna janmashtami 2022 shubh muhurat to celebrate janmashtami on 18 august 2022

जन्माष्टमी का त्योहार श्रीकृष्ण भक्तों के लिए बेहद ही अहम होता है वही इस साल जन्माष्टमी आज यानी 18 अगस्त या 19 अगस्त को मनाएं इसको लेकर लोगों में असमंजस की सिथति बनी हुई है अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 9ः20 बजे से 19 अगस्त की रात 10ः59 बजे तक रहेगी और जन्माष्टमी का व्रत चंद्रोदय व्यापिनी तिथि के अनुसार किया जाता है वही अधिकतर लोग 18 अगस्त की मध्यरात्रि को ही जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं लेकिन वैष्णव परंपरा के लोग 19 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत और पूजन करेंगे। 
janmashrami 2022 recite madhurashtakam path on Krishna janmashtami  
आपको बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन लडडू गोपाल की स्थापना व पूजन करना बेहद ही शुभ माना जाता है इस दिन भक्त अपनी कामना के अनुसार भगवान कृष्ण की किसी भी रूप की स्थापना कर सकते हैं आपको बता दें कि प्रेम और वैवाहिक जीवन में सुख शांति के लिए राधाकृष्ण की मूर्ति को घर में स्थापित करना बेहद ही शुभ माना जाता है वही संतान सुख के लिए बाल गोपाल की मूर्ति की स्थापित करनी चाहिए वही सुख शांति और समृद्धि के लिए घर में बांसुरी बजाते हुए श्रीकृष्ण भगवान की प्रतिमा को स्थापित करना बेहद ही लाभकारी साबित होगा। 
  

Shri Krishna janmashtami 2022 shubh muhurat to celebrate janmashtami on 18 august 2022
 

Share this story