Samachar Nama
×

शरद पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

sharad purnima 2021 not do these work on sharad purnima otherwise you have to face big loss

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: पूर्णिमा तिथि को हिंदू धर्म में विशेष माना जाता हैं वही आज यानी 19 अक्टूबर दिन मंगलवार को शरद पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा हैं इस दिन लोग उपवास रखते हैं दूध या खीर बनाकर चांद की रोशनी में रखते हैं मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन आसमान से अमृत बरसता हैं लिहाजा इस खीर या दूध का सेवन करने से सेहत अच्छी बनी रहती हैं और व्यक्ति को लंबी आयु मिलती हैं।

sharad purnima 2021 not do these work on sharad purnima otherwise you have to face big loss

हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा को बहुत ही अहम माना गया हैं इसलिए इस दिन को लेकर कुछ जरूरी नियम बताए हैं इसके अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन कुछ ऐस काम करने की मनाही की गई हैं जो अशुभ होते हैं, तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

sharad purnima 2021 not do these work on sharad purnima otherwise you have to face big loss

शरद पूर्णिमा के दिन न करें ये काम—
आपको बता दें कि आज यानी शरद पूर्णिमा के दिन गलती से भी नॉनवेज और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता हैं शरद पूर्णिमा को बहुत पवित्र दिन माना गया हैं लिहाजा इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का प्रभाव बहुत तेज होता हैं चंद्रमा का असर मन पर होता हैं इसलिए इस दिन क्रोध होने या आक्रामक होने से बचें क्योंकि पहले ही चंद्रमा के कारण स्वभाव में उत्तेजना या भावुकता अधिक रहती हैं इस स्थिति में कोई गलत कार्य होने की आशंका बहुत अधिक रहती हैं।   

sharad purnima 2021 not do these work on sharad purnima otherwise you have to face big loss

शरद पूर्णिमा के दिन लेन देन न करें। वही इस साल शरद पूर्णिमा मंगलवार के दिन हैं इस दिन को लेन देन के लिए अच्छा नहीं माना जाता हैं इन दोनों कारणों के चलते आज उधार दिए गए या लिए गए पैसे से धन हानि होने के प्रबल योग बनते हैं। शरद पूर्णिमा के दिन काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। वही शरद पूर्णिमा को धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना जाता हैं इसलिए आज सूर्यास्त के बाद दान न करें ऐसा करने से दरिद्रता का वास होता हैं इसके अलावा आज महिलाएं सूर्यास्त के बाद बाल न संवारें इसे भी बहुत अशुभ माना जाता हैं। 

sharad purnima 2021 not do these work on sharad purnima otherwise you have to face big loss

Share this story