Samachar Nama
×

आज नाग पंचमी के दिन शिव योग में करें ये उपाय, कालसर्प और राहुदोष से मिलेगी मुक्ति

Nag panchami puja 2022 do rudrabhishek in sawan to get rid of kaal sarp and rahu dosh 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में नाग पंचमी के त्योहार को बेहद ही खास माना जाता है वही पंचांग के अनुसार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है इस साल यह पर्व 2 अगस्त दिन मंगलवार यानी की आज देशभर में मनाया जा रहा है नाग पंचमी के दिन कुछ उपायों को करने से कालसर्प और राहु दोष से छुटकारा पाया जा सकता है

Nag panchami puja 2022 do rudrabhishek in sawan to get rid of kaal sarp and rahu dosh 

वही ज्योतिषशास्त्र में काल सर्प दोष को अशुभ माना गया है अगर यह दोष जातक की कुंडली में मौजूद होता है तो उसे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर आप कालसर्प दोष और राहु दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज यानी नाग पंचमी के त्योहार के दिन कालसर्पदोष की पूजा करने और कुछ उपायों को अपनाने से आप इस दोष से मुक्ति पा सकते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा कालसर्पदोष और राहु दोष से छुटकारा पाने के उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

नाग पंचमी की तिथि-
श्रावण पंचमी तिथि आरंभ- 2 अगस्त दिन मंगलवार सुबह 5 बजकर 14 मिनट से
श्रावण पंचमी तिथि का समापन- 3 अगस्त दिन बुधवार सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर
नाग पंचमी पूजा मुहूर्त- 2 अगस्त सुबह 6 बजकर 6 मिनट से 8 बजकर 42 मिनट तक

Nag panchami puja 2022 do rudrabhishek in sawan to get rid of kaal sarp and rahu dosh 
आपको बता दें कि इस बार नाग पंचमी पर दो शुभ योग शिव योग और सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है शिव योग 2 अगस्त को शाम 6 बजकर 39 मिनट तक रहेगा फिर इसके बाद सिद्धि योग शुरू हो जाएगा। शिव योग में शिव पूजा और नाग पंचमी पर नाग देवता की अर्चना करने से कुंडली के काल सर्पदोष से राहत मिलेगी और खुशहाली का आगमन होगा। 

Nag panchami puja 2022 do rudrabhishek in sawan to get rid of kaal sarp and rahu dosh 

नाग पंचमी के दिन कालसर्प दोष से राहत पाने के लिए पूजा करना बेहद ही लाभकारी साबित होगा। इस दिन कालसर्पदोष के निवारण के लिए आप श्री यंत्र पूजन स्थान पर रखें और नाग मंदिर में नाग देवता को दूध अर्पित करें कांसे की थाली में हलवा बनाकर बीच में चांदी का सर्प रखकर दान करना लाभकारी होता है इस दिन नाग देवता की पूजा के साथ साथ आप शिवलिंग का रुद्राभिषेक भी कर सकते हैं ऐसा करने से कालसर्पदोष और राहु दोष से राहत मिलती है। 

Nag panchami puja 2022 do rudrabhishek in sawan to get rid of kaal sarp and rahu dosh 

Share this story