Samachar Nama
×

28 मई को है मासिक शिवरात्रि, इस ​पूजा विधि से मिलेगी भोलेनाथ की कृपा

masik shivratri on 28 may puja muhurt know pujan vidhi of shiv ji

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही शिवरात्रि की पूजा हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को किया जाता है हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि को मासिक शिवरात्रि के नाम से जानते है शिवरात्रि पूजा रात्रि में ही करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है

masik shivratri on 28 may puja muhurt know pujan vidhi of shiv ji

शिव शुभ अशुभ कर्मों का फल प्रदान करते हैं आदि देव शंकर की उपासना करने से लोगों को हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है इसलिए हर माह में शिवरात्रि के दिन शिव की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है मई के महीने में 28 तारीख को शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। तो आज हम आपको इस व्रत के बारे में बता रहे हैं तो आइए जाइए जानते हैं। 

masik shivratri on 28 may puja muhurt know pujan vidhi of shiv ji

जानिए मासिक शिवरात्रि की पूजन विधि—
आपको बता दें कि शिवरात्रि की पूजा में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सुबह सुबह स्नान करके शिव मंदिर तक जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर जल या दूध से अभिषेक करने पर भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं शिव उपासना से घर में नकारात्मकता का नाश हो जाता है और सकारात्मक शक्ति का संचार होता है भगवान शिव की पूजा के साथ साथ माता पार्वती की भी आराधना करना लाभकारी माना जाता है ​ऐसा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है और जीवन में आने वाली सभी परेशानियां भी दूर हो जाती है।

masik shivratri on 28 may puja muhurt know pujan vidhi of shiv ji

वही घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए और आने वाले संकटों से बचने के लिए भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए शिवरात्रि का व्रत रखने से भगवान शिव शंकर प्रसन्न हो जाते हैं बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर ही भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना करें और ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। इससे जीवन में आ रहे हर संकट का नाश हो जाता है। 
    
masik shivratri on 28 may puja muhurt know pujan vidhi of shiv ji

Share this story