Samachar Nama
×

माघ पूर्णिमा पर करें ये सरल उपाय, होगी धन और सुख की प्राप्ति 

Magh purnima upay 2023 date puja path and upay 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बेहद ही खास माना जाता है अभी माध का माघ का पावन महीना चल रहा है और इस महीने पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है जो कि बेहद खास होती है इस दिन स्नान दान और पूजा पाठ के साथ साथ कुछ उपायों को भी करना लाभकारी होता है। 

Magh purnima upay 2023 date puja path and upay 

इस बार माघ पूर्णिमा 5 फरवरी को पड़ रही है ज्योतिष अनुसार इस दिन शुभ योगों का निर्माण हो रहा है जो कि सभी कार्यों में सफलता प्रदान करने वाला माना जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ उपाय बता रहे है जिन्हें करने से जातक को धन लाभ की प्राप्ति होगी और सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण हो जाएगी तो आइए जानते है। 

Magh purnima upay 2023 date puja path and upay 

माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय—
अगर कोई जातक मानसिक तनाव से पीड़ित है तो ऐसे में पूर्णिमा तिथि पर चंद्रोदय के समय गाय के कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर ‘ऊँ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः चन्द्रमासे नमः’ का उच्चारण करते हुए चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करें मान्यता है कि ऐसा करने से मानसिक तनाव, अशांति और डिप्रेश्न की समस्या दूर हो जाती है वही अगर आप धन प्राप्ति की इच्छा रखते है तो इस दिन रवि पुष्य योग में सोना या फिर चादी की धातु आप खरीद सकते है। 

Magh purnima upay 2023 date puja path and upay 

मान्यता है कि इस योग में इन चीजों को खरीदना अत्यंत शुभ होता है और सोने चांदी में लगातार वृद्धि होती है वही अगर आप इस दिन सोने चांदी को नहीं खरीद सकते है तो घर में रखें सोने के आभूषण में हल्दी और चंदन लगाकर पूजन करें धूप दीपक दिखाकर इन्हें पीले वस्त्र में बांधकर धन रखने वाले स्थान पर रख दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन में वृ​द्धि होती है और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। 


Magh purnima upay 2023 date puja path and upay 

Share this story