Big Boss 18 में खत्म हुआ Chahat Pandey का सफर, इन 5 कारणों की वजह से टूटा ट्रॉफी जीतने का सपना
टीवी न्यूज़ डेस्क - बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है। 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि शो की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। पिछले एपिसोड में जनता के वोटों के आधार पर श्रुतिका बेघर हो गई हैं। अब ताजा अपडेट ये है कि बिग बॉस 18 से चाहत पांडे का सफर भी खत्म हो गया है। फिनाले से ठीक 1 हफ्ता पहले चाहत का विनर बनने का सपना टूट गया है। रविवार को वीकेंड का वार में उनका एविक्शन दिखाया जाएगा। आइए जानते हैं चाहत पांडे के एविक्शन के पीछे क्या 5 वजहें हैं?
रिश्ते नहीं बना पाई चाहत
जब चाहत पांडे बिग बॉस 18 में आई थीं तो उन्होंने कहा था कि वो सोलो खेलेंगी। हालांकि शो में बने रहने के लिए रिश्ते बनाना बहुत जरूरी है। 90 दिनों से ज्यादा घर में रहने के बावजूद चाहत घरवालों से रिश्ते नहीं बना पाईं।
कमजोर होता गया खेल
जब चाहत पांडे बिग बॉस 18 में आई थीं तो उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही थी। लेकिन धीरे-धीरे चाहत का खेल काफी कमजोर होता गया। वह खेल खेलने से ज्यादा रोती नजर आई हैं।
अविनाश और विवियन
चाहत पांडे का खेल कहीं न कहीं विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के इर्द-गिर्द ही रहा है। उन्हें सबसे ज्यादा फुटेज इन्हीं दोनों के आधार पर मिली है। इसके अलावा उनका खुद का कोई खेल नहीं दिखा।
चाहत के पास कोई मुद्दा नहीं
चाहत पांडे के पास घर में रहने के दौरान कोई मजबूत मुद्दा नहीं था। सिर्फ अविनाश मिश्रा से उनकी लड़ाई ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा रहा।
#WeekendKaVaar Promo - Salman Khan ne liya Vivian, phir Chum aur phir Karanveer ki classpic.twitter.com/btUYwkSY8T
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 10, 2025
रजत दलाल से कम वोट
जाहिर है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका नॉमिनेट हुए थे। श्रुतिका पहले ही बाहर हो गईं। रजत का बाहरी समर्थन काफी मजबूत है। वहीं चाहत को इतने वोट नहीं मिल पाए।