OTT Release This Week : इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का डोज़ देने आ रही ये फ़िल्में और सीरीज, फटाफट लिस्ट में देख आपको किसका इंतज़ार

ओटीटी न्यूज़ डेस्क -साल 2025 का दूसरा महीना यानी फरवरी शुरू हो चुका है। जनवरी की तरह यह महीना भी मनोरंजन के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। खास तौर पर फरवरी का पहला हफ्ता मनोरंजन के लिए OTT पर हाउसफुल रहेगा, क्योंकि 3 फरवरी से 9 फरवरी तक इस हफ्ते OTT पर नई फिल्में और सीरीज आने वाली हैं। ऐसे में हम आपके लिए इस हफ्ते अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन एक बेहतरीन थ्रिलर का मजा ले सकते हैं। आइए इस लेख में उन फिल्मों और सीरीज के नाम जानते हैं।
कोबाली
साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर रवि प्रकाश स्टारर तेलुगु वेब सीरीज कोबाली 4 फरवरी को मशहूर OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है और सभी इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस वेब सीरीज की कहानी लालच और बदले को दर्शाती है। क्राइम थ्रिलर के तौर पर कोबाली धमाकेदार साबित हो सकती है।
अनुजा
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह बनाने वाली शॉर्ट फिल्म अनुजा का नाम सुर्खियों में है। प्रियंका चोपड़ा और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी यह फिल्म 5 फरवरी से मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इसकी घोषणा हाल ही में मेकर्स ने की है।
द मेहता बॉयज
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी फिल्म द मेहता बॉयज के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में बोमन के साथ अभिनेता अविनाश तिवारी अहम भूमिका में नजर आएंगे। पिता और बेटे के रिश्ते की इमोशनल कहानी मेहता बॉयज इसी हफ्ते 7 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
मिसेज (MRS)
आमिर खान की फिल्म दंगल से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज की ओटीटी रिलीज की घोषणा कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने की है। इस आधार पर यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि यह फिल्म मलयालम फिल्म द ग्रेट किचन की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।
द ग्रेटेस्ट राइवलरी- इंडिया वर्सेज पाकिस्तान
क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है। अब इस प्रतिद्वंद्विता को खेल के मैदान से दूर सिनेमा के अंदाज में पेश किया जाएगा। दरअसल, द ग्रेटेस्ट राइवलरी- इंडिया वर्सेज पाकिस्तान डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी है, जिसका खेल और मनोरंजन जगत के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।