Samachar Nama
×

क्यूबिकल से लेकर ब्रीथ तक, इन वेब सीरीज की कहानी हिला देगी आपका दिमाग

Here are some web shows & movies to binge watch this weekend

मनोरंजन न्यूज डेस्क। इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म पर कई शानदार कंटेंट रिलीज किए जा रहे है। ऐसे में आज हम आपके लिए इस लेख में कुछ शानदार वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है। इन वेब सीरीज की कहानी आपका दिमाग हिला देंगी। अगर अब तक इन वेब सीरीज को नहीं देखा है तो इस रविवार जरूर देख डालें।

क्यूबिकल
क्यूबिकल वेब सीरीज को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते है। इसकी कहानी दो ऐसे लड़कों की होती है जो एक ही कॉलेज से निकलकर एक कपंनी को ज्वाइन करते है। 

चाचा विधायक हैं हमारे
चाचा विधायक हैं हमारे वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे लड़के की होती है जिसका सरनेम सिर्फ उसके इलाके के विधायक से मिलता है। वेब सीरीज की कहानी में आपको इमोशन, कॉमेडी और ड्रामा सब देखने को मिलेगा। 

Kangana Ranaut नहीं Aishwarya Rai को अपनी बायोपिक में देखना चाहती थीं Jayalalithaa

Nawazuddin Siddiqui की अगली फिल्म नो मैन लैंड का पहला लुक जारी, अभिनेता ने कहा 'कोई इस लड़के के...'

Krushna Abhishek पर बरसी थी Govinda की पत्नी अब कॉमेडियन ने दिया ये जवाब

स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित वेब सीरीज स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी की कहानी साल 1992 में हुए देश के सबसे बड़े इंडियन स्टॉक मार्केट स्कैम पर आधारित है। जिसकी कहानी देबाशीष बसु औ सुचेता दलाल की किताब पर आधारी है।

ब्रीथ
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी। इसकी एक ऐसे पिता की होती है जो अपने बच्चे को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। सीरीज में अहम रोल में आर माधवन और अमित साध मुख्य किरदार में नजर आए है। 

बर्ड आफ ब्लड
कुछ समय पहले रिलीज हुई बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी की वेब सीरीज बर्ड आफ ब्लड एक सस्पेंस ड्रामा सीरीज है। इसकी कहानी आपको जरूर पसंद आएगी। बर्ड आफ ब्लड सीरीज को आप netflix पर देख सकते है। इसकी कहानी एक होशियार एजेंट कबीर आनंद है। 

Share this story