Samachar Nama
×

तान्या मित्तल संग बॉन्ड पर बोले जीशान कादरी, 'पब्लिक या मीडिया की राय से नहीं बदलेगा हमारा रिश्ता'

मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में बीते वीकेंड राइटर और एक्टर जीशान कादरी को 'घर से बेघर' होना पड़ा। वह शो में एक मास्टरमाइंड की तरह उभरे थे। अपने एविक्शन को लेकर उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत करते हुए कई बातों का खुलासा किया, खासकर अपनी को-कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर अपनी बात रखी।
तान्या मित्तल संग बॉन्ड पर बोले जीशान कादरी, 'पब्लिक या मीडिया की राय से नहीं बदलेगा हमारा रिश्ता'

मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में बीते वीकेंड राइटर और एक्टर जीशान कादरी को 'घर से बेघर' होना पड़ा। वह शो में एक मास्टरमाइंड की तरह उभरे थे। अपने एविक्शन को लेकर उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत करते हुए कई बातों का खुलासा किया, खासकर अपनी को-कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर अपनी बात रखी।

आईएएनएस के साथ बातचीत में जीशान ने बताया कि भाई-बहन के रिश्ते की तरह उनका और तान्या का रिश्ता बेहद खास और प्यारा था। शो के दौरान दोनों के बीच काफी मजाक-मस्ती होती थी, लेकिन जब भी जरूरत पड़ती थी, तो हमने एक-दूसरे का साथ भी दिया।

जीशान ने कहा, ''घर के अंदर तान्या अक्सर बहुत समझदारी भरी बातें करती थीं। हालांकि उनका बात करने का अपना एक अनोखा अंदाज था, फिर भी मैं उन्हें अच्छी तरह समझता था। बेशक, कई बार मैं चिढ़ जाता था, लेकिन वह माफी मांग लेती थीं और बात वहीं खत्म हो जाती थी। घर के बाहर भी हमारा रिश्ता वैसा ही रहेगा। जब भी वह फोन करेंगी, मैं उसी तरह जवाब दूंगा; मैं कभी भी इस रिश्ते को पब्लिक या मीडिया की राय से प्रभावित नहीं होने दूंगा। वह खुद को संभालने के लिए काफी परिपक्व हैं और मैं हमेशा उनके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा जैसा उन्होंने मेरे साथ किया था।''

जब जीशान से उनके एविक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात का अंदाजा था कि इस बार मुझे सीक्रेट रूम में नहीं भेजा जाएगा, क्योंकि ऐसा पहले दो बार हो चुका था और दर्शकों के लिए यह दोहराव उबाऊ हो सकता था। हालांकि, मेरे लिए यह एक चौंकाने वाला पल था। मुझे नहीं लगा था कि मैं घर से बेघर हो जाऊंगा, लेकिन मैं पहले हफ्ते से ही मानसिक रूप से तैयार था कि किसी भी दिन शो से बाहर होना पड़ सकता है। मैंने इसे गेम का हिस्सा मानते हुए स्वीकार किया।''

ज़ीशान का बिग बॉस का यह सफर 'वीकेंड का वार' एपिसोड में खत्म हुआ, जब होस्ट सलमान खान ने उनके एविक्शन की घोषणा की। उन्हें इस हफ्ते सबसे कम पब्लिक वोट मिले, जिसकी वजह से उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा। उनके जाने से उनके फैंस और कई कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए।

--आईएएनएस

पीके/एएस

Share this story

Tags