Sky Force Worldwide Day 10 : दुनियाभर में अक्षय कुमार की फिल्म ने मचाई धूम, 10 दिनों में ताबड़तोड़ कूट डाले इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस न्यूज़ डेस्क - पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए स्काई फोर्स सफलता की नई सौगात लेकर आई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से उनकी हिट फिल्मों का सूखा पूरी तरह खत्म हो गया है। एक बार फिर वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है, जिसकी वजह से दुनियाभर में स्काई फोर्स के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि रिलीज के 10वें दिन स्काई फोर्स ने दुनियाभर में कितने करोड़ की कमाई की है।
दुनियाभर में स्काई फोर्स ने मचाया धमाल
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में आई इस देशभक्ति फिल्म ने अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया। जिसकी वजह से इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
कमाई के मामले में घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा स्काई फोर्स ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 10वें दिन स्काई फोर्स ने दुनियाभर में 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जिसकी वजह से फिल्म की कुल ग्लोबल इनकम 151 करोड़ तक पहुंच गई है। इस तरह दूसरे रविवार तक स्काई फोर्स ने दुनियाभर में 150 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। इस लिहाज से अक्षय की फिल्म ने सफलता का स्वाद चख लिया है और इस साल बॉलीवुड को अच्छी शुरुआत दी है। यकीनन स्काई फोर्स के बिजनेस को देखकर मेकर्स काफी खुश होंगे।
सच्ची कहानी पर आधारित है स्काई फोर्स
दरअसल, फिल्म स्काई फोर्स भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 के युद्ध की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस युद्ध में एयर स्ट्राइक के दौरान कैसे भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर अजामद बोपैया देवय्या ने अपनी बहादुरी से दुश्मन देश को हराया और शहादत पाई। देवय्या को मरणोपरांत महावीर चक्र दिलाने में उनके सीनियर और विंग कमांडर ओपी तनेजा ने अहम भूमिका निभाई थी। स्काई फोर्स में अक्षय कुमार ने उनकी भूमिका निभाई है, जबकि देवय्या की भूमिका में ए.बी. वीर पहाड़िया नजर आ रहे हैं।