Samachar Nama
×

Amitabh Bachchan ने इतने करोड़ में बेचा दिल्ली का घर, मां तेजी बच्चन के नाम था बंगला

amitabh

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल बात ये है कि अमिताभ बच्चन ने साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क में बने अपने फैमिली हाउस को बेच दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमिताभ बच्चन इस घर में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन साथ रहते थे। ताजा खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि, अमिताभ बच्चन ने अपने फैमिली हाउस सोपान को 23 करोड़ों रुपए में बेच दिया है।

करोड़ों की Property के मालिक है Amitabh Bachchan, फिर भी उनकी ये Family जी रही गरीबी के दलदल में

उनका ये घर 418.05 वर्ग मीटर में फैला हुआ था। अमिताभ बच्चन का ये फैमिली हाउस उनकी मां तेजी बच्चन के नाम पर था। अमिताभ बच्चन के इस फैमिली हाउस को निजोन ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने खरीदा है। अमिताभ बच्चन के फैमिली फ्रेंड और परिवार के काफी करीब है।

amitabh bachchan

उन्होंने बताया कि, ये काफी पुराना घर है इसलिए इसे तोड़कर दोबारा से अपने हिसाब से बनवाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वो काफी दिनों से साउथ दिल्ली में रह रहे थे और अपने घर के पास और प्रॉपर्टी खरीदना चाहते थे। जब उनको ये ऑफर मिला तो उन्होंने तुरंत अमिताभ बच्चन के इस फैमिली घर को खरीद लिया है।

Ekta Kapoor के लॉकअप शो को होस्ट करेंगी Kangana Ranaut, बिग बॉस से प्रेरित होगा रिएलिटी शो

 Harivansh Rai Bachchan का जीवन परिचय : जन्मदिन विशेषांक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन मुंबई में अपने घर में रहने से पहले अपने माता-पिता के साथ इसी घर में रहा करते थे और उनके पास मुंबई के जुहू इलाके में 5 बंगले हैं। अगर हम बात करें अमिताभ बच्चन के काम की तो वो आने वाले दिनों में फिल्म ब्रह्मास्त्र, रनवे 34, गुड बाय, झुंड और द इंटर्न जैसी फिल्मों में नजर आने वाले है।

John Abraham की फिल्म अटैक ​की रिलीज डेट का खुलासा, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

amitabh

Mister Mummy FIRST LOOK कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगे Riteish Deshmukh और Genelia

Share this story