Samachar Nama
×

'नेकी, मेहनत और मशक्कत', धर्मेंद्र ने शायरी के जरिए बताया जिंदगी का असल पाठ

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और अपने किरदार से लोगों का दिल जीता। वह फिल्मों और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। हिंदी सिने जगत के इस बड़े स्टार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को खास संदेश देते दिखे।
'नेकी, मेहनत और मशक्कत', धर्मेंद्र ने शायरी के जरिए बताया जिंदगी का असल पाठ

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और अपने किरदार से लोगों का दिल जीता। वह फिल्मों और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। हिंदी सिने जगत के इस बड़े स्टार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को खास संदेश देते दिखे।

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह अपने घर में बैठे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट और जींस पहनी हुई है।

वीडियो में वह कैमरे की ओर देखते हुए एक शेर पढ़ते हैं, जो उर्दू और हिंदी में है।

एक्टर कहते हैं- ''मौका दिया मुकद्दर ने! दिल दिमाग एक हुए... नेकी भी साथ हुई, मेहनत और मशक्कत की मंजिलें तय होती गई... और हम सुर्खुरू हुए।''

इस शेर का मतलब यह है कि किस्मत से तो बहुत कुछ तय होता है, लेकिन मेहनत जरूरी है, जिंदगी में अच्छा व्यवहार और नीयत रखना भी उतना ही जरूरी है, तभी इंसान सम्मान का हकदार होता है।

उनके इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

बेटी ईशा देओल ने कमेंट में रेड हार्ट इमोजी भेजे। कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी ने भी कमेंट में रेड हार्ट इमोजी की झड़ी लगा दी।

वहीं एक यूजर ने कमेंट में उनके लिए एक शेर लिखा - ''मेहनत वो चिंगारी है जो तकदीर के अंधेरे को भी रोशन कर देती है… आपके हर कतरा-ए-पसीने में एक नया सवेरा छुपा है!''

हाल ही में बेटी ईशा ने पापा धर्मेंद्र और मां हेमा को शादी की 45वीं सालगिरह की बधाई दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें धर्मेंद्र और हेमा अपनी दोनों बेटियों ईशा और अहाना के साथ दिखे। ईशा ने कैप्शन में लिखा, ''हैप्पी एनिवर्सरी मम्मा और पापा। आप मेरी दुनिया हैं। मैं आपसे प्यार करती हूं।''

धर्मेंद्र अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं। 2024 में कृति सेनन और शाहिद कपूर स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Share this story

Tags