Samachar Nama
×

Varanasi  सगाई में लाखों ऐंठे, अब शादी दूसरे से

Noida  खुद को अफसर बताकर शादी के बहाने रुपये ऐंठे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  वाराणसी की युवती ने अपनी खाला (मौसी) के साथ मिलकर लखनऊ निवासी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले युवक को लाखों का चूना लगाया है. डेढ़ साल पहले सगाई के नाम पर रुपये-गहने आदि ऐंठे, अब इसी रविवार को दूसरे युवक से शादी रचाने जा रही है. भनक लगने पर लखनऊ से युवक भागकर वाराणसी पहुंचा.  सिगरा थाने में तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखनऊ के निशातगंज निवासी युवक विभिन्न एनजीओ से जुड़ा है. साथ ही मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है. एनजीओ से जुड़ाव के कारण वाराणसी के औरंगाबाद की एक महिला उससे मिली. कहा कि उसकी भांजी (बहन की बेटी) की पढ़ाई पैसे के अभाव में नहीं हो पा रही है. उसे मदद की जरूरत है. लखनऊ निवासी युवक ने फीस के तौर पर मदद की. इसके बाद युवती भी उससे मिली. फिर दोनों में दोस्ती हो गई. युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा.

बीते साल 10 सितंबर सिगरा में एक होटल से धूम-धाम से सगाई हुई. इसमें युवती के मौसा-मौसी, परिवार के कुछ सदस्य शामिल हुए. इसके बाद युवती की मांग पर पैसे भेजता रहा. युवती अपने और अपनी मौसी के लिए पैसा मांगती थी. युवक के मुताबिक करीब 20 लाख रुपये नगद, हीरे की 5 अंगूठियां, सोने की चेन दी. महंगे कपड़े खरीदे. जब भी लखनऊ जाती थी, घर पर 10-15 दिन मौसी के साथ रहती थी. इस दौरान भी एक पत्नी की तरह उसकी मांग पूरी करता रहा.

अचानक नंबर ब्लॉक कर दिया: युवक ने तहरीर में बताया है कि कुछ दिन पहले युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. उसकी मौसी भी फोन नहीं रिसीव करती थी. इसी दिसंबर में वह युवती का पता लगाते हुए पहुंचा. किसी तरह युवती से संपर्क हुआ. पता चला कि वह 29 दिसंबर को किसी दूसरे युवक से शादी करने जा रही है. वह सन्न रह गया. इसके बाद युवती ने लक्सा में पीडीआर के पास एक रेस्टोरेंट में बुलाया. वहां तीन करोड़ रुपये की मांग की.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क

Share this story