Samachar Nama
×

Varanasi  नौ विशिष्टजनों को दिया गया काशी गौरव सम्मान

Varanasi  नौ विशिष्टजनों को दिया गया काशी गौरव सम्मान

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  काशी ओम शांति सेवा ट्रस्ट की ओर से  अस्सी घाट स्थित सुबह-ए-बनारस के मंच पर काशी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.

संस्था की ओर से के. वेंकटरमण घनपाठी, अम्बरीश सिंह भोला, डॉ. अशोक राय, शैलेश वर्मा, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी राजेश शंकर श्रीवास्तव, पंकज अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, धनपति देवी को ‘काशी गौरव’ सम्मान दिया गया. संस्था अध्यक्ष पी.यू. शांति, उपाध्यक्ष प्रकाश अरसू एवं कोषाध्यक्ष सैल्व कुमार ने उन्हें सम्मान प्रदान किया. इसके बाद अदिति चटर्जी ने कथक की प्रस्तुति दी. सितार वादक अमरेंद्र एवं बांसुरी वादक सुधीर गौतम ने यादगार जुगलबंदी की. तबला पर श्रीकांत मिश्र ने साथ दिया.

तमिलनाडु की प्रो. पद्मा सुब्रमण्यन, संगीत निर्देशक सी. सत्या, फिल्म निर्देशक बीवी संतोष, मीनाक्षी मधान, रतन साहनी, सेल्वाकुमार, राम वर्मा, सुधापर्नी, शिवरामन केवी का अभिनंदन भी संस्था की ओर किया गया. संयोजन और संचालन पंकज अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वामीनाथन राजेश ने किया.

 

मॉडल ने दर्ज कराया केस एक आरोपी गिरफ्तार

रघुनाथ नगर निवासी मॉडल ममता राय, श्री कालभैरव मंदिर के महंत आदि के बारे में सोशल मीडिया पर टिप्पणी के मामले में भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है. एक आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आयुक्त के आदेश पर करीब दो माह बाद केस दर्ज कार्रवाई हुई है.

ममता राय ने पुलिस को बताया कि वह सामाजिक कार्य करती हैं, मॉडल और अभिनेत्री भी हैं. ममता फाउंडेशन की सचिव हैं. काल भैरव मंदिर में पूजा करने गई थी. उस बाबा का वार्षिक शृंगार था. मंदिर प्रांगण में केक कटवाया जा रहा था. उसी समय वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर गलत तरीके से वायरल किया. सुंदरपुर निवासी शुभम अग्रवाल और नवीन उपाध्याय की ओर से सोशल मीडिया पर उनके बारे में, मंदिर के महंत और पुजारी के बारे में अभद्र टिप्पणियां की गईं. पुलिस ने शुभम अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में बीते राय ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था.

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क

Share this story