
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बीएचयू के अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केन्द्र (आईयूसीटीई) को लेकर भ्रामक मेल यूजीसी, मंत्रालय और अन्य को भेजने, केंद्र के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को तमाम आरोप संबंधी मेल भेजकर डराने-धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केन्द्र के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. नंदलाल की तहरीर पर साइबर थाने में मुकदम दर्ज कर संबंधित ई-मेल आईडी के जरिये छानबीन की जा रही है.
उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात लोगों की ओर से बोनाफाइड इनफार्मर के नाम से संस्था के सम्बन्ध में अनर्गल आरोप लगाकर, तथ्यों को तोडमरोड़ कर ई-मेल कर भ्रम और उहापोह की स्थिति पैदा की जा रही है. जानबूझकर संस्था के अध्यापकों, कर्मचारियों को व्यक्तिगत मेल भेजते हुए उन्हें डराया जा रहा है, दैनिक कार्य प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. कई अध्यापकों, कर्मचारियों ने निदेशक से शिकायत की. संस्था के एडमिन फाइनेंस ने भी गंभीर शिकायत की है, खुद को बेहद आहत बताया है.
संस्था की वेबसाइट हैक करने की कोशिश: बताया कि कुछ दिनों से कोई संस्था की वेबसाइट हैक करने का भी प्रयास कर रहा है. यह संस्था के लिए गम्भीर खतरे का संकेत है. जानबूझ कर तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हुए यूजीसी, मंत्रालय एवं अन्य तमाम लोगों को गलत तथ्यों को जोड़ते हुए मेल भेजा गया है. संस्था की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. जी-मेल में एक पत्र संलग्न है, जिस पर लिखे पता- 10 सिकन्दरा, आगरा, और हरियाणा के मुंडाबेरा पर पत्र भेजा गया, पत्र वापस लौट आया.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क