उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पूर्वांचल-डिस्कॉम के सिविल विभाग के अफसर सरकारी आवासों के आवंटन में वरिष्ठता सूची को दरकिनार किया. नियमों की अनदेखी कर चेहतों को आवास आवंटित किये गए हैं. ऐसे ही तीन मामले की शिकायत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार से की गई है.
एमडी को भेजे गए शिकायत पत्र में उल्लेख है कि कार्यकारी सहायक संतोष कुमार सिंह की तैनाती 1994 में हुई थी. उन्होंने आवास आवंटन के लिए 30 दिसंबर 2023 को अधिशासी अभियंता को आवेदन दिया था. कार्यकारी सहायक वर्तमान में आवास संख्या-201 टाइप डी. में रह रहे हैं, जो काफी जर्जर है. जिससे अनहोनी की आशंका रहती है. इसके बावजूद जर्जर आवास की न ही उनके आवेदन पर विचार किया गया.
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि नियम के विरोध अवर अभियंता नवनीत कुमार को कार्यकारी सहायक संर्वग के लिए आवंटित आवास संख्या-93 (टाइप-2) अलॉट कर दिया. यही नहीं 2019 बैच की कार्यकारी सहायक श्वेता कुमारी और शिविर सहायक सुमित वर्मा को क्रमश: आवास संख्या 67 (टाइप-2) एवं आवास संख्या-64 (टाइप-2) भी नियमों की अनदेखी करते हुए अधिशासी अभियंता अनिरुद्ध चौरसिया ने आवंटित कर दिया गया. श्वेता कुमारी प्रबंध निदेशक कार्यालय के आईटी सेल में तैनात हैं.
अबतक मेरे पास शिकायत नहीं आई है. शिकायत आते ही आवास आवंटन समिति के अध्यक्ष से पूछताछ कर उचित कार्रवाई की जाएगी. -सचिन अग्रवाल, मुख्य अभियंता सिविल
वाराणसी न्यूज़ डेस्क