कल होंगे दाऊदी बोहरा जमाअत के आम चुनाव
चुनाव संयोजक अनीस डीएम ने बताया कि शनिवार को नाम वापसी हुई। अब 27 उम्मीदवारों में से 21 सदस्यों का चयन वोटिंग से होगा. इसका समय रविवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. गिनती उसी दिन शाम को जमात खाना में की जाएगी। डीएम ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान एवं मतगणना का संपूर्ण कार्य चुनाव प्रक्रिया में दक्ष सरकारी कर्मचारियों की टीम द्वारा किया जायेगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, सहायक निर्वाचन अधिकारी जे.एस. पंवार एवं उनकी टीम चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेगी। समाज के प्रवक्ता मंसूर अली ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी है. इसलिए चुनाव में 27 उम्मीदवारों में से 6 महिला उम्मीदवार भी हैं.
हर तीन साल पर होने वाले इस चुनाव में 50 फीसदी मतदाता महिलाएं होती हैं. जमातखाने में 4 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर औसतन 800 से 900 मतदाता मतदान करेंगे. इस चुनाव में 21 सदस्य चुने जायेंगे. इसके अलावा 10 सदस्य होंगे जिनका चुनाव उक्त 21 सदस्य मिलकर करेंगे। इस प्रकार समिति में कुल 31 सदस्य होंगे। यह 31 सदस्यीय कमेटी पदाधिकारियों का चुनाव करेगी. बाद में सभी लोग मिलकर सामाजिक संगठन के कार्य का निर्णय एवं मार्गदर्शन करेंगे।